मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में पब कल्चर तेजी से पैर पसार रहा है. नशे में धुत युवत-युवतियां कई बार सड़क पर हंगामा करते नजर आते हैं. अब बीच सड़क लड़िकयों के बीच हुई मारपीट के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
वीडियो में नशे में धुत चार लड़कियां घेरकर एक लड़की के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं. एलआईजी चौराहे हुए हुई मारपीट की यह घटना चार नवंबर की बताई जा रही है. पीड़िता ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.
देखें पहला वीडियो...
मिली जानकारी के अनुसार, एमआईजी थाना क्षेत्र के एलआईजी चौराहे पर चार नवंबर की रात को लड़की से साथ मारपीट की घटना हुई. इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में चार लड़कियां मिलकर एक लड़की को घेरकर बेरहमी से पीट रही हैं.
सड़क पर पड़ी लड़की जोर-जोर से चीख रही है और चारों लड़कियां उस पर मुक्का और लातें बरसा रही हैं. वीडियो में एक लड़की पीड़िता को बेल्ट से मारती नजर आ रही है. लोगों की भीड़ वहां मौजूद है. मगर, कोई भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं करता है. बल्कि कई लोग मारपीट का वीडियो बनाते दिख रहे हैं.
देखें दूसरा वीडियो...
मुंह पर मारी लातें, तोड़ा मोबाइल
वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि आरोपी लड़कियां पीड़िता के मुंह पर एक के बाद एक लातें और मुक्के मार रही हैं. उनमें इतना गुस्सा भरा था कि बेसुध हुई पीड़िता को बार-बार उठाकर जमीन पर पटक रहीं थीं. साथ ही उसके बाल खींच कर घसीट रहीं थीं. आरोपी लड़कियों में एक से एक ने पीड़िता के मोबाइल को कई बार उठाकर जमीन पर पटक दिया.
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद एमआईजी थाने में जाकर पीड़िता ने चारों आरोपी लड़कियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी का कहना है कि नशे में इनका विवाद हुआ था. घटना के वीडियो भी सामने आए हैं. हम आरोपी लड़कियों की तलाश कर रहे हैं.