कांग्रेस नेताओं द्वारा मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगाने के बाद राजनीति तेज हो गई है और कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. मध्य प्रदेश के चार शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और रीवा में प्रियंका गांधी, कमलनाथ और अरुण यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस को निशाना पर लेते हुए कहा कि झूठ की हांड़ी एक बार चढ़ती है.
कांग्रेस पर बरसे वीडी शर्मा
शर्मा ने कहा, 'कर्नाटक में इनका झूठ काम कर गया लेकिन एमपी में दांव उल्टा पड़ गया है. इन्होंने एमपी की जनता का अपमान किया है. यहां विकास जो हुआ है उसपर कांग्रेस बात नहीं कर सकती इसलिए झूठ की राजनीति कर रही है.आप देखिये चिट्ठी वायरल हुई लेकिन जिसको मालूम है कि चिट्ठी नकली है उसने अब तक ट्वीट नहीं किया. क्या वजह है कि दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने अब तक ट्वीट नहीं किया? क्योंकि इन्होने ही यह फ़र्ज़ी चिट्ठी वायरल की है.'
प्रियंका ने किया था ये ट्वीट
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक ट्वीट से बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए हैं. प्रियंका ने ट्वीट में कहा है कि मध्य प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही ठेकेदारों को भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी. मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है.
प्रियंका के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद सफाई देनी पड़ी और इसे सरासर झूठ बताया है. शिवराज ने कहा, यह वायरल चिट्ठी मुझ तक पहुंची तो मैंने इंटेलीजेंस को जांच करने के निर्देश दिए. जांच में ना तो ग्वालियर के लश्कर इलाके में बसंत विहार में एड्रेस मिल रहा है. ना इससे जुड़ा कोई आदमी मिल रहा है. ना इस चिट्ठी का कोई अस्तित्व है. ये भ्रम फैलाया जा रहा है. इस मामले में हम जरूरी एक्शन लेंगे.
'बीजेपी के सामने कार्रवाई के विकल्प खुले'
वहीं, बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप को लेकर सबूत मांगा और कहा- राज्य सरकार और भाजपा के सामने कार्रवाई के विकल्प खुले हैं. बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल पर 'राजनीतिक आतंक' फैलाने का भी आरोप लगाया.