scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में यूपी के चार युवकों ने बदला धर्म, ईसाई से बने हिंदू, नाम भी बदला

मध्य प्रदेश में चार युवकों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. ये सभी यूपी के रहने वाले थे और इन्होंने उज्जैन जाकर धर्म परिवर्तन किया है. चारों युवकों ने महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर सुमनानंद महाराज की उपस्थिति और साधु संतों की मौजूदगी में विधि विधान से अनुष्ठान कर हिंदू धर्म को अपनाया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 4 ईसाई युवकों ने मौनतीर्थ पीठ में धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गए. उन्होंने सनातन धर्म पर चलने का संकल्प लिया और विधि विधान से अनुष्ठान कर हिंदू धर्म को अपनाया. 

Advertisement

धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनने वाले हेमंत पॉल अब हेमंत प्रजापति बन गए जबकि डेनियल ने अपना नाम रविंद्र कुमार कर लिया है. वहीं रमेश मसीह ने अपना नाम अमलेश कुमार और पीटर ने नाम बदलकर प्रदीप कुमार कर लिया.

महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर सुमनानंद महाराज की उपस्थिति और साधु संतों की मौजूदगी में आशीर्वाद लेकर उन्होंने अपना नया जीवन शुरू किया. इसको लेकर महामंडलेश्वर डॉक्टर सुमनानंद महाराज ने कहा कि वो लोग उनकी कथाएं सुनते रहे जिसके बाद सनातन धर्म  से प्रभावित हुए. चारों ही युवक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं.

वहीं युवकों के धर्म परिवर्तन को लेकर महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद महाराज ने कहा,  यह धर्मांतरण नहीं है. धर्मांतरण तो उनके यहां तीन चार पीढ़ी पहले हो गया था. वो तो वापस सनातन में आए हैं, ना तो हम धर्मांतरण कराते हैं और ना करते हैं, धर्मांतरण कराना तो पाप है.

Advertisement

उन्होंने कहा,  'जिसे यह भाव हो जाए कि हमारा धर्म सनातन है और हम सनातनी परंपरा से निकले हुए हैं, किसी लालच या दबाव में किसी कारण से हमारे बुजुर्ग ने कोई दूसरा धर्म स्वीकार कर लिया था तो वो सनानती बन सकता है.'

उन्होंने कहा, 'हिंदू धर्म में वापसी के लिए हमारे यहां प्रायश्चित कर्म है. हमारे यहां औषधि स्नान, मिट्टी स्नान, गाय के गोबर से स्नान और पंचगव्य पान कराते हैं. इससे शारीरिक शुद्धि और अंदर की शुद्धि होती है.'

 

Advertisement
Advertisement