क्रिप्टोकरंसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक शख्स को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 87 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने रुपये पहले विदेश भेजे फिर अपने खाते में ट्रांसफर किए. इसके बाद कंपनी को छोड़कर फरार हो गया.
आरोपी ने IT पार्क में ग्लोबल क्रश नाम से चलने वाली कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने 87 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. कंपनी के डायरेक्टर रोमिल जैन की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज किया था.
87 लाख रुपये क्रिप्टोकरंसी का फ्रॉड
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी राजकुमार ने जब एक इन्वेस्टर के 87 लाख रुपये की क्रिप्टोकरंसी कंपनी के वॉलेट में आई. तो उस पेमेंट को राजकुमार यादव अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया. फिर उसे भारतीय करेंसी में बदल दिया.
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी नोएडा में किसी अन्य कंपनी में कार्य कर रहा है.
पुलिस ने आरोपी को नोएडा से किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश कर उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया और उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर उसका पुलिस रिमांड लिया गया. अब पुलिस आरोपी से रुपये बरामद करने में लगी हुई है.