मध्य प्रदेश के इंदौर में शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गई है. मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम से आकाश नामक युवक से दोस्ती हुई थी. दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला. आकाश शादी करने का वादा करने लगा. इसी दौरान एक दिन आकाश ने युवती को अपने घर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
आकाश के घरवालों ने शादी करने से कर दिया था मना
पीड़ित का कहना है कि आकाश ने उसे एक-दो बार अपने घर भी ले गया था. इसी दौरान आकाश ने शादी करने की बात अपने घरवालों से की. मगर, उसके घरवालों ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद आकाश ने भी शादी करने से इंकार कर दिया. युवती ने कई बार उसे मनाने की कोशिश की. मगर वह नहीं माना और युवती के जिद करने पर फरार हो गया.
पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज
मामले में द्वारकापुरी थाना के उप निरीक्षक रमेश चंद्र जोशी ने बताया, "पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर आकाश से दोस्ती हुई थी. फिर आकाश ने शादी का वादा करने लगा. फिर उसने अपने घर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया."
जोशी ने आगे बताया कि "शादी करने से इंकार करते हुए आकाश घर से फरार हो गया है. पीड़ित युवती की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."