मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दर्दनाक घटना हुई है. गैंगरेप की शिकार दलित युवती ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. गैंगरेप के बाद से ही 20 वर्षीय पीड़िता सदमे में थी. उसने मरने से पहले पिता को सभी चार आरोपियों के नाम बता दिए थे. अब पिता ने पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. खबर के अनुसार, शिवपुरी जिले के पोहरी थाना अंतर्गत आने वाले गांव में 30 अक्टूबर की शाम 20 वर्षीय युवती किसी काम से अपने खेत पर गई थी. उसे अकेला देखकर गांव के ही चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और एकांत में ले गए.
यहां चारों ने उसके साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. बाद में जान से मारने की धमकी देकर आरोपी वहां से भाग गए. रात में पीड़िता अपने घर पहुंची. उसकी हालत देखकर घरवाले घबरा गए और उससे ऐसी हालत होने की बात पूछी.
देर रात खाया जहर, अगले दिन हुई मौत
आंखों में आंसू लिए पीड़िता ने अपने साथ हुए गैंगरेप होने की बात परिवार को बताई. यह सुनकर सभी के होश उड़ गए. साथ ही पीड़िता ने अपने पिता से कहा कि ''उसका जीने का धर्म नहीं बचा, वह मुंह दिखाने लायक नहीं रही.''
इसके बाद देर रात पीड़िता ने जहर खा लिया. थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. 31 अक्टूबर की उसकी मौत हो गई.
मरने से पहले बताए आरोपियों के नाम
पीड़िता के पिता का कहना है कि घटना के बाद से बेटी सदमे में थी. इसके बाद उसने जहर खा लिया. मरने से पहले चार आरोपी अनिकेत सिंह धाकड़ निवासी सिंघाड़ा, लवकुश धाकड़ निवासी कनाखेड़ी, भरत धाकड़ निवासी कनाखेड़ी, अनेक सिंह धाकड़ निवासी सिंघाड़ा के नाम बताए थे.
पुलिस ने केस किया दर्ज
पोहरी थाना प्रभारी ने कहा कि गैंगरेप की घटना के बाद पीड़िता द्वारा जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है. पीड़िता परिवार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होगा, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.