मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां 22 साल की युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला शहर के ओरछा रोड थाना इलाके का है.
रिपोर्ट के मुताबिक पैसों की लेनदेन की वजह से युवती के साथ इस शर्मनाक घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांचों आरोपियों विजय नायक, गोपाल रैकवार, नीरज रैकवार, पंकज जैन, सोनाली उर्फ सुंदरी रैकवार के खिलाफ 376,376D,353 समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है.
घटना को लेकर छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि एक महिला द्वारा आवेदन दिया गया था कि उसको बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया है. महिला के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है. इस घटना को अंजाम देने वाले सभी 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि महिला ने आवेदन में यह भी बताया है कि वो पैसे मांगने गई थी और पैसों की लेनदेन को लेकर ही उसे बंधक बनाया गया था.
इंदौर में भी रेप
बता दें कि इंदौर में भी मंगलवार को रेप का एक मामला सामने आया था. युवक के प्यार में पागल महिला अपना बसा बसाया घर छोड़कर उसके साथ रहने पहुंची थी, लेकिन उसे धोखा मिला.
शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ शारीरिक संबध बनाए. जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो युवक फरार हो गया और किसी और युवती से सगाई कर ली. अब पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है.