मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के भमका गांव में 14 वर्षीय एक लड़की की कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद मौत हो गई. इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि एक टीचर समेत चार लोग उसे परेशान कर रहे थे और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, घटना कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भमका गांव में हुई, जो जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर है. कटंगी थाने की प्रभारी ऋतु उपाध्याय ने बताया कि लड़की ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाया था और उसे शनिवार को जबलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया. लड़की का पोस्टमार्टम रविवार को किया गया और रिपोर्ट का इंतजार है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा - 'आई एम सॉरी'
लड़की के एक परिजन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चार लोग उनके घर में घुस आए. इसके बाद लड़की के साथ मारपीट की और उसे जहर खाने के लिए मजबूर किया. परिजन ने यह भी बताया, जहर खिलाने के बाद चारों आरोपी लड़की को बोरीया स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जब तक हम वहां पहुंचे, वे लोग वहां से भाग गए. इसके बाद हम लड़की को जबलपुर मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार ने आरोप लगाया कि चारों आरोपी लड़की को फोन पर लगातार परेशान करते थे और उनके इरादे गलत थे. परिजन ने यह भी संदेह जताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया हो सकता है और फिर उसकी हत्या की गई हो. उन्होंने बताया कि चारों आरोपी भमका गांव के निवासी हैं, जिनमें से एक शिक्षक भी है.
इन गंभीर आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कटंगी थाना प्रभारी ऋतु उपाध्याय ने कहा, मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. लड़की के परिवार और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और गहनता से की जाएगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)