scorecardresearch
 

रात के अंधेरे में लड़की ने काटा बवाल...गाली-गलौज, मारपीट और पिस्टल से फायरिंग, पब में एंट्री को लेकर हंगामा

Crime News: भारी भीड़ में भी यह युवती अपने साथी युवकों के साथ मिलकर हंगामा करती रही. गनीमत यह रही कि पब्लिक ने हिम्मत दिखाते हुए हंगामा कर रही इस युवती और इसके साथियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना सिटी सेंटर इलाके की है. 

Advertisement
X
पब के बाहर हंगामा करती युवती.
पब के बाहर हंगामा करती युवती.

Crime News: संस्कार और शालीनता को किसी लड़की का गहना माना जाता है. हमारे देश में लड़की को कन्या के रूप पूजा जाता है और महिला को देवी और नारी शक्ति की संज्ञा दी जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की सड़कों पर एक युवती का होश उड़ाने वाला वीडियो देखकर यह सभी बातें आपको बेमानी नजर आएंगी. क्योंकि हम आपको ऐसी युवती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने साथी युवकों के साथ मिलकर सड़कों पर न केवल जमकर हंगामा किया, बल्कि गाली-गलौज करते हुए अपने साथियों के साथ फायरिंग जैसी वारदात को भी अंजाम दिया. 

Advertisement

भारी भीड़ में भी यह युवती अपने साथी युवकों के साथ मिलकर हंगामा करती रही. गनीमत यह रही कि पब्लिक ने हिम्मत दिखाते हुए हंगामा कर रही इस युवती और इसके साथियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना सिटी सेंटर इलाके की है. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिटी सेंटर इलाके में अमित सेन नाम का शख्स कॉस्मो पब संचालित किया जाता है. उसने यूनिवर्सिटी थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि पब के बाहर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि पब मेंएंट्री को लेकर यह विवाद हुआ था. इस विवाद के दौरान पब के बाहर बीच सड़क पर जमकर मारपीट की गई. देखें विवाद का Video:-

इतना ही नहीं, हथियार लहराकर गोलियां भी चलाई गईं. खास बात ही रही कि पूरे हंगामे के दौरान एक युवती भी मौजूद रही. यह युवती एक पक्ष के साथ मिलकर हंगामा करती रही, गाली गलौज करती रही और मारपीट में भी शामिल रही. उसके साथी युवक गोलियां चला रहे थे और युवती उन्हें ऐसा करने के लिए उकसा रही. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक सड़क पर हंगामा चलता रहा. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. वीडियो में युवती गाली गलौज करते हुए और अपने साथियों के साथ हंगामा करते हुए नजर आ रही है.

Advertisement

जब युवती और उसके साथियों का यह हंगामा देखकर पब्लिक से रहा नहीं गया तो पब्लिक ने मिलकर युवती और उसके दो साथियों को धर दबोचा. लोगों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया.  पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया और थाने ले आई. पब मालिक अमित सेन की शिकायत पर पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement