मध्य प्रदेश के धार से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बीते दिनों यहां मांडू रोड पर एक युवक घायल अवस्था में मिला था. इस मामले की जांच के बाद जो खुलासा हुआ, उससे लोग दंग रह गए. इस वारदात को उसकी मंगेतर ने अंजाम दिया था, जो कि नाबालिग है.
दरअसल, 20 अप्रैल को दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का एक ढाबे के सामने घायल अवस्था में पड़ा है. तुरंत ही टीम मौके पर पहुंची और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टर्स ने इंदौर रेफर कर दिया.
इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. तभी पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे. इसमें एक लड़की कैद हुई. इसके साथ ही लड़के के मोबाइल की सीडीआर निकाली गई. इसमें पता चला कि लड़के की किसी लड़की से बात लगातार चल रही थी.
इस पर पुलिस ने लड़की से पूछताछ शुरू की. शुरुआत में तो वो पुलिस को गुमराह करती रही पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल किया. बताया कि उसी ने लड़की के सिर पर हथौड़ी से वार किए थे. जब वो बेहोश हो गया तो मरा हुआ समझकर मौके से भाग गई थी.
वो उसकी मंगेतर थी. मगर, कुछ दिनों से दोनों के रिलेशन खराब हो गए थे. लड़का उसे हर बात के लिए रोकता और टोकता था. इसी वजह से उसकी हत्या करने की प्लानिंग की. पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
इनपुट- छोटू शास्त्री