MP News: रीवा में प्रेमी के साथ भागी एक प्रेमिका को उसके भाई ने पकड़ा लिया. बहन को थप्पड़ लगाए और घर ले जाने लगा. लेकिन बहन ने जाने से इनकार कर दिया. कलेक्ट्रेट कर्यालय के सामने घंटों यह ड्रामा चलता रहा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
मामला सिविल लाइन थाना इलाके स्थित कलेक्ट्रेट का है. उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक सारेराह को पीटने लगा और सड़क में तमाशबीन मूकदर्शक खड़े थे. युवती बाइक पर एक युवक के साथ सवार थी. यह देखते ही दूसरे युवक ने पकड़ा. बाइक से खींच नीचे उतारा और थप्पड़ लगाए. देखते ही देखते लोगो का हुजूम इकट्ठा हो गया. जब लोगों ने आपत्ति जताई तो दोनों पक्ष थाने पहुंचे और अपना अपना पक्ष पुलिस के सामने रखा.
परिजन शादी के लिए राजी नहीं
पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया था, लेकिन जातियां अलग होने की वजह से परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए. इसके चलते दोनों घर बसाने के लिए निकल गए. इसकी भनक युवती के भाई को लग गई और उसने बस स्टैंड पहुंचने से पहले बहन को प्रेमी संग पकड़ लिया.
भाई ने लगाए थप्पड़
युवती को गाड़ी से खींच कर नीचे उतार थप्पड़ लगाए. पुलिस ने दोनों को समझाया लेकिन समझ नहीं आई. लिहाजा, पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर और युवक को हिदायत देते हुए परिजनों को सौंप दिया.
इनका कहना
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों ही बालिग हैं और एक साथ रहना चाहते हैं. पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है. युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है ताकि उसकी काउंसलिंग की जा सके.