scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के सीहोर में कॉलेज हॉस्टल से लड़की लापता, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए आरोप

मध्य प्रदेश के सीहोर में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल से एक लड़की लापता हो गई. लड़की के भाई ने कॉलेज प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. उसके भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. शुरुआती तौर पर पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला माना है.

Advertisement
X
कॉलेज हॉस्टल से लड़की लापता
कॉलेज हॉस्टल से लड़की लापता

मध्य प्रदेश के सीहोर में सरकारी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रावास से एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. छात्रा कंप्यूटर साइंस की सेकेंड सेमेस्टर में पढ़ती है और सोमवार दोपहर से लापता थी.

Advertisement

मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. वहीं कॉलेज प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा हुआ है. छात्रा के भाई की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कॉलेज के हॉस्टल से छात्रा लापता

जानकारी के मुताबिक लापता छात्रा शुजालपुर की रहने वाली है और वो सीहोर के सरकारी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी. छात्रा का नाम माया सूर्यवंशी है. 

लापता छात्रा का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. बताया जा रहा है कि छात्रा कल सुबह दस बजे तक हॉस्टल में थी, लेकिन कॉलेज नहीं आई. प्रबंधन ने पड़ताल की तो कुछ पता नहीं चला और मोबाइल भी बंद आ रहा था. 

परिजनों से भी पूछा गया तो वह घर भी नहीं पहुंची थी. परिजनों ने भी रिश्तेदारों में पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. वहीं आज छात्रा के भाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मामले को दबाने में जुटा कॉलेज प्रबंधन 

सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से छात्रा के लापता होने के मामले को प्रबंधन दबाने में लगा हुआ है. 24 घंटे होने के बाद भी प्रबंधन के द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई. अचानक छात्रा के लापता हो जाने से प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है. पुलिस से शिकायत भी छात्रा के परिजनों ने की है. 

पुलिस को प्रेम प्रसंग का शक

मामले को लेकर कोतवाली थाने के टीआई नलिन बुधौलिया ने बताया की युवती पॉलिटेक्निक कॉलेज की बीए सेकंड ईयर की छात्रा  है जो कि शुजालपुर की रहने वाली है.  टीचर ने उनके भाई को सूचना दी थी जिस पर भाई के द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. शुरुआती तौर पर यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement