मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा के परिजनों ने नारियल पानी बेचने वाले एक शख्स पर परेशान करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. यह घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली छात्रा जानवी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की. परिजन ने आरोप लगाया कि जानवी जब कॉलेज जाती थी, तो उसे अमन खटीक नामक लड़का परेशान करता था. वह सड़क पर नारियल पानी बेचता है.
छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
अमन के खिलाफ कोतवाली थाने पर मामला भी दर्ज करवाया था. बदनामी के डर से एफआईआर नहीं करवाई. पुलिसवालों ने अमन को चेतावनी देकर छोड़ दिया था. बावजूद इसके वह लगातार उसे परेशान कर रहा था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.