मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी के पास कटनी-चोपन-हावड़ा रेल खंड में मालगाड़ी के 9 डब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसे के चलते कटनी से चोपन होकर हावड़ा जाने वाले मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रुक गया है.
तकरीबन रात ढाई बजे रेलवे के अधिकारियों को इस दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई. सिंगरौली से कोयला लेकर निकली मालगाड़ी ब्यौहारी स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पटरी से नीचे उतर गई. मालगाड़ी के 6 डब्बे पूरी तरह से पलट गए और तीन आंशिक रूप से पटरी से नीचे उतर गए. हादसे के बाद राहत कार्य जारी है. इसके चलते फिलहाल अगले 24 घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहेगा. इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और कई का रूट बदल दिया गया है.
दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए रेलवे महाप्रबंधक द्वारा सीनियर अधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी बना दी गई है जो इस हादसे के कारणों की जांच करेगी. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कोल इंडिया की कई बड़ी कोयला खदानें हैं, जहां से देश के कई उद्योगों को कोयले की आपूर्ति की जाती है.
जानकारी के मुताबिक, यात्री ट्रेन शक्तिपुंज एक्सप्रेस के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. जबकि सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस फिलहाल रोका गया. इस रूट पर चलने वाली कई अन्य ट्रेन रद्द होने की संभावना है.