मध्य प्रदेश के आगर मालवा पहुंचे मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर जय श्री राम के नारे लगवाए. गुरुवार को आगर मालवा पहुंचे राज्यपाल ने नारे लगवाने के दौरान धीरे से आवाज आने पर कहा, कौन नहीं बोला है..सब दिख रहा है. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
राज्यपाल मंगु भाई पटेल के जिले में पहुंचने पर सर्किट हाउस पर अधिकारी और नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहां गवर्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले राज्यपाल पटेल ने आगर मालवा जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा पाठ किया.
यहां देखिए Video:-
पूजा करने के बाद राज्यपाल जिले के लसुल्दिया गोपाल गांव गए, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया और बच्चों से बात की.
इसी दौरान राज्यपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे मंच पर बैठे हुए हैं और वन्दे मातरम के साथ जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.
इस दौरान जब धीमी आवाज आती है, तो राज्यपाल माइक पर कहते हैं- 'कौन नहीं बोल रहा है.. सब दिख रहा है.'
राज्यपाल ने इस दौरान मंच से 2 बार जयश्री राम के नारे लगवाए. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद इस पर अभी गवर्नर दफ्तर की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.