scorecardresearch
 

कब्रिस्तान, काला जादू और नरकंकाल...! पैसों के लिए किया तंत्र-मंत्र, उज्जैन में कब्र से शव चोरी की सनसनीखेज कहानी

MP News: उज्जैन (Ujjain) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां धन के लालच और काला जादू के अंधविश्वास में डूबे कुछ लोगों ने गांव में एक कब्र से शव निकाल लिया. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच में शामिल पुलिस टीम ने तांत्रिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
कब्र से शव निकलने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग. (Screengrab)
कब्र से शव निकलने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग. (Screengrab)

मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में काला जादू (Black magic) और तंत्र-मंत्र का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अमीर बनने के लालच में तांत्रिकों ने कब्रिस्तान में घुसकर एक शव को कब्र से निकाल लिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह ग्रामीणों ने कब्र खुदी हुई देखी और पुलिस को सूचना दी. जांच में सामने आया कि तांत्रिक विधि के लिए शव को निकाला गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो राजस्थान के बांसवाड़ा के रहने वाले हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला उज्जैन के खाचरौद थाना क्षेत्र का है. रातोंरात अमीर बनने की ख्वाहिश में कुछ लोग काला जादू और तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ गए. यहां चांपाखेड़ा पुलिस चौकी के गांव डोडिया में 25 फरवरी की रात एक शव को कब्र से निकाला गया. गांव डोडिया में रहने वाले कचरु पुत्र मांगीलाल चंद्रवंशी ने शिवरात्रि से एक दिन पहले अपने घर कुछ तांत्रिकों बुलाया.

उसी रात कब्रिस्तान में से शव निकाला गया. सुबह ग्रामीणों ने जब कब्रिस्तान में कब्रों पर गढ्ढे देखे तो वे भी डर गए. कब्र की खुदाई की जानकारी परिजनों के साथ ही पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीआई धनसिंह मौके पर पहुंचे और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया.

यह भी पढ़ें: 'पैसे लाओ, तंत्र मंत्र से 4 गुना कर दूंगा...' ठगी और हत्या की तैयारी में जुटा फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार

Advertisement

इसी के साथ पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित किया और उन्हें अरेस्ट कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों में डोडिया गांव के एक व्यक्ति के साथ दो बाहरी लोग भी हैं, जो बांसवाड़ा राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने मानव कंकाल के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य आरोपों में कार्रवाई की है. पुलिस ने पुराने कुएं में सर्चिंग करते हुए नर कंकाल भी बरामद किए हैं.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने कहा कि खाचरौद थाने पर सूचना मिली थी कि ग्राम डोडिया कब्रिस्तान में कंकाल निकाला गया है. सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया और चौकी प्रभारी शांतिलाल मौर्य ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की.

अभी तीन आरोपी हिरासत में हैं, जिसमें एक डोडिया ग्राम का रहने वाला है और दो इसके साथी राजस्थान बांसवाड़ा के रहने वाले हैं. इनका उद्देश्य काला जादू करके अपने विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करना था. आरोपियों ने बताया है कि वे आर्थिक लाभ पाना चाहते थे. एसडीओपी ने लोगों को सावधान करते हुए संदेश दिया कि इस तरह के अंधविश्वास से जुड़ी घटनाओं में न पड़ें.

Live TV

Advertisement
Advertisement