scorecardresearch
 

दिन में भीख मांगते थे और रात को होटल लौट आते थे... भिखारियों का 'जलवा' देख अफसर भी रह गए दंग  

Indore News: भीख मांगने वालों को एक ग्रुप शहर के एक होटल में ठहरा हुआ था. इसमें 11 बच्चे और इतनी ही महिलाएं थीं. वे दिनभर शहर में अलग-अलग जगहों पर भीख मांगते थे और रात को होटल लौट आते थे. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अधिकारियों ने भीख मांगने वाले 11 बच्चों सहित 22 लोगों के एक ग्रुप को राजस्थान में उनके मूल स्थान पर वापस भेज दिया है. खास बात यह है कि भिखारियों का ग्रुप एक होटल में रुका था. 

Advertisement

महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अफसर ने बताया कि भीख मांगने वालों का एक ग्रुप शहर के एक होटल में ठहरा हुआ था. इसमें 11 बच्चे और इतनी ही महिलाएं थीं. वे दिन भर शहर में अलग-अलग जगहों पर भीख मांगते थे और रात को होटल लौट आते थे. 

होटल संचालकों को दी चेतावनी

अफसर ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि भीख मांगने वालों उनके गृह राज्य वापस भेजने से पहले उनकी काउंसलिंग की गई. इसके बाद शहर के सभी होटलों, लॉज और अन्य आश्रय स्थलों के संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे भीख मांगने वाले लोगों को अपने यहां न रखें, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

10 शहरों को भिखारी मुक्त बनाने की पहल

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 10 शहरों को भिखारी मुक्त बनाने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है. इंदौर इनमें से एक शहर है और स्थानीय प्रशासन ने शहर में भीख मांगने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इंदौर से अब तक भिक्षावृत्ति करने वाले 100 लोगों को पुनर्वासित किया जा चुका है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement