scorecardresearch
 

GSI की टीम पहुंची उज्जैन महाकाल, भस्म, भांग समेत इन चीजों के लिए सैंपल

गर्भग्रह में विराजमान बाबा महाकाल के शिवलिंग के क्षरण को लेकर सात साल पहले लगाई गई याचिका के बाद समय-समय पर जीएसआई और एएसआई की टीम श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचती है और यह पता करती है कि बाबा महाकाल को अर्पित की जाने वाली पूजन सामग्री पूरी तरह शुद्ध है.

Advertisement
X
जीएसआई की सात सदस्यीय टीम पहुंची उज्जैन महाकाल
जीएसआई की सात सदस्यीय टीम पहुंची उज्जैन महाकाल

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल मंदिर शिवलिंग शरण की जांच करने (जीएसआई) जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की 7 सदस्यों की टीम पहुंची. टीम ने शिवलिंग पर अर्पित किए जाने वाले जल और भस्म के नमूने जांच के लिए.

Advertisement

गर्भग्रह में विराजमान बाबा महाकाल के शिवलिंग के क्षरण को लेकर सात वर्ष पूर्व लगाई गई याचिका के बाद समय-समय पर जीएसआई और एएसआई की टीम श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचती है और यह पता करती है कि बाबा महाकाल को अर्पित की जाने वाली पूजन सामग्री पूरी तरह शुद्ध है. इस सामग्री के कारण कहीं बाबा महाकाल के शिवलिंग को कोई क्षरण तो नहीं हो रहा है. इन सैंपलों को अग्रिम जांच के लिए भोपाल और नागपुर में भेजा जाएगा.

महाकाल के मंदिर में जांच करने पहुंची जीएसआई टीम

जीएसआई के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हर साल भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण के तहत माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश पर यहां आकर नमून लेते हैं. महाकाल लोक बनने के बाद लाखों की संख्या में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं.

महाकाल मंदिर समिति ने भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गर्भ ग्रह में प्रवेश बंद किया हुआ है. सिर्फ वीआईपी और पंडे पुजारी ही गर्भ ग्रह में पूजन अभिषेक करते हैं. अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि शिवलिंग कितना सुरक्षित है या फिर इसका क्षरण जारी है.

Advertisement

पूजन सामग्री के सैंपल जुटाए

जीएसआई टीम के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सात सदस्यों की टीम वर्तमान में महाकालेश्वर मंदिर में  शिवलिंग के क्षरण की मौजूदा स्थिति, विभिन्न द्रव्यों से पड़ने वाले प्रभाव आदि बिंदुओं की जांच कर रही है. हमने बाबा महाकाल को अर्पित किए जाने वाले जल के साथ ही अभिषेक में शामिल सामग्री, भगवान को अर्पित की जाने वाली भस्म के साथ ही अन्य पूजन सामग्री का भी सैंपल लिया है, जिसकी जांच करवाई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement