Madhya Pradesh News: इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गार्ड ने एक कर्मचारी पर गोली चला दी. घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के सपना-संगीता इलाके में स्थित एक ज्वेलरी स्टोर की है. यहां तैनात गार्ड प्रमोद पांडे ने कर्मचारी संजय जगताप पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया. गोली संजय के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया. शोरूम में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- होली फेस्ट पर रेन डांस का था प्लान... परमिशन न मिली तो लेडी प्रिंसिपल तक को बना लिया बंधक, 4 छात्र नेता दोषी
गोली चलाने की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गार्ड प्रमोद पांडे कुछ दिनों पहले ड्यूटी के दौरान सो रहा था. इस दौरान कर्मचारी संजय जगताप ने उसकी तस्वीर खींचकर शोरूम के स्टाफ ग्रुप में डाल दी थी. इससे गार्ड प्रमोद नाराज हो गया और उसने इस घटना का बदला लेने के लिए संजय पर गोली चला दी.
पुलिस की कार्रवाई
मामले की सूचना मिलते ही भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गार्ड प्रमोद पांडे को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली. पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अधिकारियों का बयान
इंदौर के एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, घायल कर्मचारी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी गार्ड के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.