मध्य प्रदेश के गुना में भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर प्रशासनिक अमले ने जमीन को कब्जामुक्त कराने के 60 बुलडोजर (Bulldozers) उतार दीं. इसी के साथ 600 कर्मचारियों के साथ पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. माफिया के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गुना में चाचौड़ा के कमलपुर और देदला गांव में 900 बीघा वनभूमि पर भू-माफिया ने अतिक्रमण कर रखा था. इस मामले की शिकायत अधिकारियों को मिली थी. इसी के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने तैयार की और 60 बुलडोजरों और 600 कर्मचारियों की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस दौरान एक के पीछे एक खड़े 60 बुलडोजरों ने वनभूमि से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की तो माफिया के होश उड़ गए. प्रशासन की इस कार्रवाई ने कब्जा करने वालों के हौसले पस्त कर दिए. बुलडोजरों के साथ वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 900 बीघा बेशकीमती जमीन को माफिया के चंगुल से मुक्त कराया.
यह भी पढ़ें: संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई के बीच ASI की टीम ने फिरोजपुर किले का किया सर्वे, DM ने अतिक्रमण पर जताई नाराजगी
देदला गांव में साल 2016 में वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया था, लेकिन उस वक्त माफिया ने कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस बार प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरा. पुलिस और वन विभाग के 600 कर्मचारियों ने मिलकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस कार्रवाई को लेकर बेहद सक्रिय थे. उनकी पहल पर प्रशासन ने वनभूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया.
इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए वन विभाग और पुलिस का संयुक्त दल तैनात किया गया था. गुना के डीएफओ अक्षय राठौर ने कहा कि 60 बुलडोजरों के साथ माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. 900 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. यह ऑपरेशन माफिया के खिलाफ एक कड़ा संदेश है. 60 बुलडोजरों और 600 कर्मचारियों की संयुक्त कार्रवाई से माफिया को सख्त संदेश है कि कोई भी कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.