scorecardresearch
 

कलेक्टर के बेटे के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड, SBI बैंक की फर्जी link भेजकर ठगों ने उड़ाए 2.50 लाख रुपए

Cyber Crime: कलेक्टर सतेन्द्र सिंह के छोटे बेटे प्रेमांशु सिंह इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग कर चुके हैं. तकनीकी तौर पर सक्षम होने बावजूद सायबर फ्रॉड का शिकार हो गए.

Advertisement
X
कलेक्टर पुत्र प्रेमांशु सिंह. (फाइल फोटो)
कलेक्टर पुत्र प्रेमांशु सिंह. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के गुना में पदस्थ कलेक्टर सतेन्द्र सिंह के छोटे बेटे प्रेमांशु सिंह सायबर फ्रॉड का शिकार हो गए. प्रेमांशु सिंह के साथ 2 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई. अब अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गुना कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement

फरियादी प्रेमांशु सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के नाम से एक link आई थी. SBI के RWARDZ POINT REDEEM के नाम से जब लिंक को खोला तो हुबहू स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिशियल पेज की तरह डुप्लीकेट पेज खुल गया. जिसके बाद एक के बाद एक दो OTP मोबाइल फोन पर आए. इससे पहले कि प्रेमांशु फ्रॉड को समझ पाते, बैंक खाते में से 2 लाख 50 हजार रुपए उड़ गए.
 
कलेक्टर के बेटे प्रेमांशु ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल भारत सरकार पर शिकायत दर्ज करा दी. प्रेमांशु सिंह इलेक्ट्रोनिक्स व इलेट्रिकल में इंजीनियरिंग कर चुके हैं. तकनीकी तौर पर सक्षम होने बावजूद सायबर फ्रॉड का शिकार हो गए.

सायबर फ्रॉड के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, 467, 468, 471 IPC के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. कैंट टीआई दिलीप राजोरिया ने पुलिस ने बताया कि प्रेमांशु सिंह निवासी कलेक्टर बंगला की  FIR दर्ज कराई गई है.
 
गुना में कई लोग बड़े पैमाने पर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. कई लोगों को पाकिस्तान के नंबरों से भी फर्जी कॉल आ रहे हैं, जो साइबर क्राइम में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. 

पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव कुमार सिन्हा ने सायबर फ्रॉड से बचने के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement