मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत शहर में कई किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. सिंधिया हाथ में तिरंगा थामकर लहराते हुए सड़क पर निकले. सिंधिया के साथ NCC कैडेट्स ने भी कदमताल किया.
इस तिरंगा यात्रा में छात्र-छात्राएं, बीजेपी नेता और प्रशासनिक अमला शामिल हुआ. इसके बाद केंद्रीय मंत्री लाड़ली बहना रक्षा बंधन महोत्सव में शामिल हुए. ज्योतिरादित्य को महिलाओं ने 25 मीटर लंबी रखी बांधी तो सिंधिया ने भी लाड़ली बहनों को सुरक्षा देने का वादा कर दिया.
तिरंगा यात्रा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भगवान भोलेनाथ की कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए भदौरा पहुंचे. सिंधिया ने अपने कंधे पर कांवड़ रखी और यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आए. कहा कि मोक्ष की प्राप्ति कर्म के आधार पर होती है. जनता की सेवा करना हमारा परम धर्म है. हम बीजेपी ही नहीं, बल्कि जन जन के सिपाही हैं.