scorecardresearch
 

लॉ कॉलेज के प्रोफेसरों को लगा Reels बनाने का चस्का... सड़क पर डांस करने का वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शासकीय पीजी कॉलेज के प्रोफेसर्स को रील बनाने का चस्का लगा है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ला कॉलेज के दो प्रोफेसर रोड पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज के प्राचार्य ने दोनों को नोटिस देकर जवाब मांगा है.

Advertisement
X
लॉ कॉलेज के प्रोफेसरों को लगा Reels का चस्का. (Video Grab)
लॉ कॉलेज के प्रोफेसरों को लगा Reels का चस्का. (Video Grab)

मध्य प्रदेश के गुना में Law कॉलेज के दो प्रोफेसर्स सड़क पर नाचते गाते Reels बनाते नजर आए. Reels के प्रति इस दीवानगी ने दोनों प्रोफेसर्स को मुश्किल में डाल दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के प्राचार्य ने नोटिस देकर दोनों से जवाब मांगा है. प्रोफेसर के कई वीडियो सोशल मीडिया में शेयर हो रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सरकारी महाविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट के प्रशासनिक अधिकारी दुष्यंत कौल नारी सशक्तिकरण समिति के सदस्य हैं. वहीं एक अन्य प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक कुमारी शालिनी कौशिक हैं. दुष्यंत और शालिनी दोनों ने Reels बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. बॉलीवुड फिल्म बादशाह के गाने पर Reel बनाते हुए दोनों सड़क पर डांस करते दिखे.

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो को लेकर क्या बोलीं प्रोफेसर शालिनी?

इस मामले में प्रो. शालिनी कौशिक ने कहा कि इसमें गलत क्या है. हमने कॉलेज परिसर में किसी भी तरह की Reels नहीं बनाई. शालिनी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, जहां ये आम बात है. ऐसे क्रियाकलापों से छात्र और शिक्षक के बीच की दूरियां कम होती हैं. ये कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाता है. गुना एक छोटी जगह है, जहां छात्रों में अंग्रेजी के प्रति हिचकिचाहट होती है, इसलिए Reels बनाने से उनका विकास होता है.

Advertisement

लॉ कॉलेज के प्रोफेसरों को लगा Reels बनाने का चस्का... सड़क पर किया डांस

शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य बोले- नोटिस देकर जवाब मांगा है

Reels वायरल होते ही शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बीके तिवारी ने नाराजगी जाहिर की है. प्राचार्य ने इसे कदाचरण की श्रेणी में शामिल होना बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों प्रोफेसर्स को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है. Reels के प्रति सरकारी प्रोफेसर्स की दीवानगी ने छात्रों को भी दो गुटों में बांट दिया है.

Advertisement
Advertisement