scorecardresearch
 

अस्पताल से हथकड़ी खोलकर भाग निकला कैदी, ऐसे दिया पुलिस को चकमा

मध्य प्रदेश के गुना में जिला अस्पताल से एक कैदी भाग गया. उस पर हत्या सहित कई मामले दर्ज थे. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसने सुरक्षा में लगे पुलिस जवान को अपनी बातों में फंसाकर पहले उसका भरोसा जीता. फिर मौका देखकर सुबह 5 बजे ही वहां से भाग निकला.

Advertisement
X
अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी
अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी

गुना के जिला अस्पताल में इलाज करा रहा एक कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. बताया जाता है कि उसने सुरक्षा में लगे गार्ड को अस्पताल से दिया लेटर दिखाकर बताया कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब लग रही है. वह ठीक महसूस नहीं कर रहा है. इसलिए उसकी हथकड़ी ढीली कर दी जाए. गार्ड को भी उसकी बातों पर भरोसा हो गया. इसके बाद जब सुरक्षा प्रहरी को नींद आ गई, तो वह मौका देखकर फरार हो गया.

Advertisement

एएसपी मान सिंह ठाकुर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भागने वाले विचाराधीन कैदी का नाम टेगा पार्धी है. आरोपी पर करीब 20 मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या का प्रयास, डकैती और चोरी सहित कई मामले हैं. एक बार उसके सिर पर  15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. उसने राजस्थान और गुजरात में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. 

एएसपी ने बताया कि आरोपी को राजस्थान के चूरू जेल से गुना लाया गया था. यहां उस पर डकैती के एक मामले में सुनवाई चल रही थी. उसने चेस्ट में दर्द होने की शिकायत की थी. इसके बाद दो दिन पहले ही दो अन्य कैदियों के साथ उसे जेल से जिला अस्पताल लाया गया था.

मान सिंह ने बताया कि टेगा हथकड़ी खोलकर अस्पताल से भागा है. इसके बाद उसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने को लेकर एक नया मामला भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं कैदी की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी के खिलाफ भी जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में सुरक्षाकर्मी के रहते कैदी भाग निकला. जांच में जो भी बातें सामने आएंगी, उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement