scorecardresearch
 

खौफ के वो 14 घंटे... ग्वालियर में किडनैप, मुरैना में बरामदगी, शिवाय के अपहरण से छूटने तक की पूरी कहानी

MP News: सुबह का वक्त था, मां अपने 6 साल के बेटे को स्कूल बस स्टॉप तक छोड़ने जा रही थी. अचानक बाइक से दो बदमाश आए, मिर्च पाउडर फेंका और मासूम को झपटकर फरार हो गए. ग्वालियर में इस अपहरण से हड़कंप मच गया, परिवार सदमे में था, पुलिस अलर्ट हुई. 14 घंटे बाद राहत की खबर आई- बच्चा मुरैना के एक गांव में सुरक्षित मिल गया. अपहरणकर्ता अभी फरार हैं.

Advertisement
X
किडनैपिंग के बाद घर पहुंचा बच्चा और उसकी मां. (Photo: Aajtak)
किडनैपिंग के बाद घर पहुंचा बच्चा और उसकी मां. (Photo: Aajtak)

MP News: सुबह का वक्त था, ग्वालियर के मुरार इलाके में एक मां अपने 6 साल के बेटे को स्कूल बस तक छोड़ने जा रही थी. सड़क पर हल्की चहल-पहल थी, तभी अचानक दो बाइक सवार आए और महिला की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया. महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही उन्होंने बच्चे को जबरदस्ती उठाया और फरार हो गए. महिला दर्द से चिल्लाती रही, लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता गायब हो चुके थे.

Advertisement

यह खबर पूरे शहर में फैल गई. बच्चे के पिता शुगर व्यापारी राहुल गुप्ता घटना के बारे में जानने के बाद बेहाल थे. पुलिस को सूचना दी गई. इलाके की दुकानें बंद हो गईं, और पूरा ग्वालियर सहम गया. पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए शहर भर में नाकाबंदी की और आरोपियों पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया.

यहां देखें Video

घंटों तक सस्पेंस बना रहा कि क्या अपहरण फिरौती के लिए हुआ? किसी ने कॉल नहीं किया था, न ही कोई दुश्मनी थी. परिवार बेबस था, हर बीतता मिनट भारी पड़ रहा था, लेकिन 14 घंटे बाद देर रात राहत भरी खबर आई- बच्चा सुरक्षित मिल गया. वह मुरैना जिले के एक गांव में मिला.

क्या है पूरी कहानी?

दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार की सुबह स्कूल जाते समय 6 साल के एक बच्चे शिवाय गुप्ता को बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. ग्वालियर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई टीमों को अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगाया. देर रात मुरैना के एक गांव में बच्चा सुरक्षित मिल गया.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने ग्वालियर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बच्चे को मुरैना के एक गांव से बरामद किया गया है और अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: नामी बिल्डर के 7 साल के बेटे का अपहरण, 2 करोड़ की मांगी फिरौती... साइकिल चलाते समय उठा ले गए किडनैपर!

ग्वालियर जोन के आईजी अरविंद सक्सेना के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 8:10 बजे सीपी कॉलोनी के रहने वाले चीनी व्यापारी राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय का अपहरण किया गया. रोज की तरह बच्चे की मां उसे स्कूल बस के पिकअप पॉइंट तक छोड़ने जा रही थीं, तभी दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे, उन्होंने महिला की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका और झटपट बच्चे को उठाकर फरार हो गए.

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

परिवार के पास नहीं आई फिरौती की कोई मांग

बच्चे के पिता राहुल गुप्ता ने बताया कि अपहरण के बाद फिरौती की मांग नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है और हमें नहीं पता कि ऐसा किसने किया. इस घटना से ग्वालियर के व्यापारियों में आक्रोश था. मुरार इलाके के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर अपहरण की घटना का विरोध किया. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. ग्वालियर पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और इलाके के अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement