scorecardresearch
 

MP: पोते की चाह में कातिल बन गई दादी, 4 दिन की पोती का गला दबाकर हत्या की

सास प्रेमलता ने काजल के न चाहने के बावजूद 26 मार्च की रात को बच्ची को गोद में ले लिया. प्रेमलता ने चार दिन की पोती को कंबल में लपेटकर अपनी बाहों में समेट लिया. उसके बाद मौका देखकर उसका गला दबा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने धारा 302 का केस दर्ज करते हुए सास को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
घटना के बारे में बताती बच्ची की मां काजल.
घटना के बारे में बताती बच्ची की मां काजल.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पोते की चाह रखने वाली दादी ने अपनी चार दिन की मासूम पोती की गला दबाकर हत्या कर दी है. पुलिस ने घटना का खुलासा किया है और आरोपी सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. 

Advertisement

एक हाथ से दिव्यांग पोती को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि जो दादी अपनी बाहों में लेकर उसे दुलार करने का नाटक कर रही है, वही दादी अपनी बाहों में उसकी कब्र बना देगी. पुलिस ने बताया कि 23 मार्च को ग्वालियर के गोल पाड़ा इलाके में रहने वाली काजल चौहान को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद उसे कमला राजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

यह भी पढ़ें- 'पति और उसकी गर्लफ्रेंड टॉर्चर करते हैं...', इंदौर में महिला ने हाथ पर लिखा सुसाइड नोट और दे दी जान

बेटी के जन्म से खफा थी सास 

यहां काजल ने एक नन्ही बच्ची को जन्म दिया. मगर, यह बच्ची एक हाथ से दिव्यांग थी. बच्ची के जन्म को लेकर काजल काफी खुश थी, लेकिन काजल की सास प्रेमलता चौहान को बच्ची का जन्म मन ही मन खटकने लगा था. दरअसल, प्रेमलता चाहती थी कि उनकी बहू काजल पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दे. बेटे की जगह बेटी पैदा हो गई, वह भी दिव्यांग, तो वही बेटी प्रेमलता को अभिशाप लगने लगी. 

Advertisement

काजल अपनी सास के रवैया को देखकर समझ गई कि उनकी सास बेटी के जन्म होने पर नाखुश है. इसलिए काजल ने अपनी बेटी को अपनी सास प्रेमलता से दूर ही रखा. इस दौरान काजल की मां उसकी बेटी को अस्पताल में संभालती रही. तभी अचानक काजल के चाचा की मौत की खबर आ गई. 

गोद में लेकर दबा दिया गला 

इसके बाद काजल की मां अस्पताल से चली गई. इसका फायदा काजल की सास प्रेमलता ने काजल के न चाहने के बावजूद 26 मार्च की रात को बच्ची को गोद में ले लिया. प्रेमलता चार दिन की पोती को कंबल में लपेटकर अपनी बाहों में समेट लिया और रात भर उसे अपने पास सुलाती रही. कम से कम काजल को तो ऐसा ही लग रहा था, लेकिन प्रेमलता के इरादे बहुत खतरनाक हो चुके थे और उसने मौका मिलते ही अपनी चार दिन की पोती का गला दबा दिया. 

पोती की जान जा चुकी थी, लेकिन प्रेमलता उसे गोदी से अलग नहीं कर रही थी. जब काजल के मामा और मौसी अस्पताल पहुंचे, तो काजल ने अपनी बच्ची अपनी सास से वापस मांगी. मगर, सास ने बच्ची को देने से इनकार कर दिया. इस पर से काजल को शंका हुई. काजल के मामा और मौसी ने प्रेमलता से जबरन बच्ची ली, तो बच्ची में कोई हरकत नहीं दिखाई दी. 

Advertisement

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया 

यह देखकर उन्हें शंका हुई और वे सीधा डॉक्टर के पास पहुंचे. जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान काजल की सास प्रेमलता मौके से निकल गई. काजल को अपनी सास पर शंका थी, इसलिए काजल अपनी बच्ची के पोस्टमार्टम की बात पर अड़ गई. कंपू थाना पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई.

मगर, काजल के पति विकास चौहान काजल की इस बात का विरोध करने लगे. काजल ने अपने पति की एक नहीं सुनी. आखिरकार बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. मगर, इसकी कीमत काजल को भुगतनी पड़ी. ससुराल पक्ष के लोग काजल को अपने साथ घर नहीं ले गए. मायके पक्ष के लोग काजल को शिंदे की छावनी स्थित उसके बुआ के घर लेकर पहुंच गए.

सास को पुलिस ने किया अरेस्ट 

गुरुवार को बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि बच्ची की मौत गला दबाने से हुई है. काजल ने इसका सीधा आरोप अपनी सास प्रेमलता पर लगा दिया. सीएसपी अशोक जादौन ने कहा कि काजल की शिकायत पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार बनाते हुए प्रेमलता के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की है. साथ ही प्रेमलता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमलता की मनोस्थिति के बारे में वे उससे पूछताछ कर रहे हैं. खास बात यह है कि अभी नवरात्रि के समय प्रेमलता ने बाकायदा कन्याओं को भोजन कराया था और कन्या पूजन भी किया था. इतना ही नहीं प्रेमलता ने कन्याओं को स्कूल बैग भी दिए थे.  

Live TV

Advertisement
Advertisement