scorecardresearch
 

ग्वालियर में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स! लग्जरी बसों में दिल्ली रवाना हुए BJP के पार्षद

ग्वालियर नगर निगम में सभापति के चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच बीजेपी ने अपने पार्षदों को लग्जरी बसों में दिल्ली भेजने का फैसला किया है.

Advertisement
X
बीजेपी के पार्षद
बीजेपी के पार्षद

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम सभापति के चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. भाजपा जिलाध्यक्ष पार्षदों को लग्जरी बसों में लेकर दिल्ली रवाना हो गए है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर भाजपा पार्षद दल की बैठक लेंगे. इसी दौरान पार्षद दल के नेता और सभापति के चुनाव के लिए नाम का भी चयन किया जाएगा. 

Advertisement

ग्वालियर नगर निगम चुनाव में मेयर भले ही कांग्रेस की प्रत्याशी बनी हो, लेकिन 66 पार्षदों की ग्वालियर नगर निगम में भाजपा के पास सबसे ज्यादा 34 पार्षद हैं. कांग्रेस के पास 25 और एक पार्षद बसपा के है. इसके अलावा 6 निर्दलीय पार्षद भी हैं. इसी वजह से सभापति को लेकर कांग्रेस के दावे से घबराई बीजेपी ने अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है.

ग्वालियर से बीजेपी पार्षदों को बस से दिल्ली ले जाया जा रहा है. मेयर पद हारने के बाद बीजेपी सभापति पद नहीं गंवाना चाहती है. कांग्रेस की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने अपनी पार्टी का सभापति बनाने का दावा किया है. ऐसे में बीजेपी कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है.

यही वजह है कि सभापति चुनाव से पहले बीजेपी अपने पार्षदों को टूटने से बचाने के लिए दिल्ली शिफ्ट कर रही है. ये सभी पार्षद दिल्ली से पांच अगस्त को सभापति चुनाव के लिए ग्वालियर लौटेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement