scorecardresearch
 

Gwalior: पत्नी की हत्या कर रात में ही शव जलाया, चंबल में अस्थियां बहाकर थाने में लिखवाई गुमशुदगी की FIR

ग्वालियर में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर पिता के साथ मिलकर रात में ही उसका शव जला दिया. इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस थाने पहुंच गया, जहां उसने पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. हालांकि जांच के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पत्नी की हत्या कर थाने पहुंच गया पति (फोटो: OpenAI)
पत्नी की हत्या कर थाने पहुंच गया पति (फोटो: OpenAI)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर पिता की मदद से शव को गांव ले जाकर जला दिया. उसके बाद ग्वालियर वापस लौटकर पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल थाटीपुर इलाके में रहने वाले दीनू टैगोर ने 31 दिसंबर की रात को घर के ही नजदीक अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. दीनू ने पत्नी चंचल को पहले धक्का देकर गिरा दिया और इसके बाद उसका गला दबा दिया. दीनू ने अपने पिता को फोन लगाया और पूरे मामले की जानकारी दी. पिता जरदान मुरैना से एंबुलेंस लेकर ग्वालियर पहुंचे. यहां रात में ही चंचल के शव को एंबुलेंस में रखकर उसका पति दीनू और ससुर जरदान गांव लेकर वापस पहुंच गए. यहां रात में ही चंचल के शव का अंतिम संस्कार करके और उसकी अस्थियों को चंबल नदी में बहा दिया. 

दिल्ली में खौफनाक वारदात... पत्नी की हत्या कर बेड में छिपाया शव, फिर फरार हो गया पति

एक जनवरी को दीनू थाटीपुर थाने पहुंचा और उसने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी उससे झगड़ा करने के बाद कहीं चली गई है, लेकिन चंचल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. 

Advertisement

पहले पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत 

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि एक जनवरी को थाटीपुर थाने में एक युवक ने आकर इस बात की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी गुमशुदा हो गई है. उसने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. पत्नी पुरानी छावनी थाना इलाके की रहने वाली है. छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता है, इसलिए वह 31 दिसंबर की रात को कहीं चली गई थी.  

31 दिसंबर को विवाद के बाद पति ने ही कर दी थी हत्या  

एएसपी ने कहा, "पुलिस जांच कर रही थी इस बीच युवती के परिजनों ने आकर पुलिस को बताया कि उसके पति ने ही युवती की हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल साक्ष्य देखे तो मामला सही पाया गया. 31 दिसंबर की रात को रास्ते में युवक युवती के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने पत्नी को धक्का दिया. उसके सिर में चोट लगी और फिर उसका गला दबा दिया. इसके बाद युवक ने मुरैना के कैमरा गांव में अपने पिता को फोन लगाया. पिता एंबुलेंस लेकर आया और फिर शव को कैमारा गांव ले गए. यहां रात में ही शव को जला दिया और सुबह होने से पहले रात को चंबल नदी में बहा दिया. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ जारी है."

Live TV

Advertisement
Advertisement