MP News: मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने ₹50 हजार के इनामी बदमाश जंडेल सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश जंडेल सिंह ग्वालियर में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने यह गिरफ्तारी पुरानी छावनी इलाके से की है. राजस्थान के धौलपुर और ग्वालियर पुलिस को इस बदमाश की सरगर्मी से तलाश थी.
इस मामले में ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ₹50000 का इनामी बदमाश जंडेल सिंह पुरानी छावनी इलाके में है, इसी सूचना पर से सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की.
पुलिस को देखकर बदमाश जंडेल सिंह और उसके एक साथी ने कट्टे से पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं, जिसके बदले में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और आखिरकार पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसका एक अन्य साथी भागने में सफल हो गया.
जंडेल सिंह पर ग्वालियर पुलिस की तरफ से ₹30000 का धौलपुर पुलिस की तरफ से ₹20000 का इनाम है. जंडेल सिंह पर ग्वालियर और धौलपुर के समेत मुरैना के थानों में हत्या, लूट, अपहरण, डकैती समेत कई संगीन अपराध दर्ज हैं.
ग्वालियर जिले में पिछले दिनों हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में भी जंडेल सिंह फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी. पुलिस ने शातिर बदमाश को पकड़कर चैन की सांस ली है.