scorecardresearch
 

किराए का रूम लेकर छाप दिए ₹6 लाख के नकली नोट, ऑर्डर मिलने पर करते थे डिलीवरी

Crime News: आरोपी 2-2 लाख रुपए के नकली नोट के बंडल बनाकर छोटे जिलों में खपाते थे और छोटे-मोटे दुकानदारों को 50,100, 200 के नोट चलाते थे. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों से गैंग में शामिल ओर लोगो को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
X
ASP शियाज केएम ने दी केस की जानकारी.
ASP शियाज केएम ने दी केस की जानकारी.

MP News: ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर नकली नोट छापने और खपाने वाली गैंग को गिरफ्तार किया है. किराए का कमरा लेकर रहने वाले दो जालसाजों ने महज दो महीने के भीतर 6 लाख रुपए के नकली नोट छाप डाले थे. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों से 2 लाख 9 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. साथ ही नोट छापने वाली कलर, स्कैनर प्रिंटर, बटर पेपर को जब्त किया है.

Advertisement

पकड़े गए आरोपी 2-2 लाख रुपए के नकली नोट के बंडल बनाकर छोटे जिलों में खपाते थे और छोटे-मोटे दुकानदारों को 50,100, 200 के नोट चलाते थे. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों से गैंग में शामिल ओर लोगो को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दरअसल, ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जनकगंज थाना क्षेत्र के जागृति नगर में एक किराए का कमरा लेकर कुछ लोग नकली नोट छापने का काम कर रहे हैं जिसकी तस्वीर के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम रैकी करने के लिए लगाई गई तो सूचना सही साबित हुई. तभी पुलिस की एक टीम ने उस मकान पर छापामार कार्रवाई की. 

जब पुलिस कमरे के अंदर दाखिल हुई तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं. कमरे में नकली नोट बिखरे पड़े थे और छापने का काम दो लोगों के द्वारा किया जा रहा था. जब उनसे पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम अंसार अली ग्राम पवई (जिला भिंड) बताया और दूसरे ने अपना परिचय अशोक माहौर दंदरौआ (जिला भिंड) के रूप में दिया. 

Advertisement

दोनों ने कुछ ही महीनों पहले ही जागृति नगर में किराए का कमरा लिया था. कमरे के अंदर से पुलिस ने 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट कीमत 2 लाख 9 हजार रुपए बरामद किए हैं. साथी नोट छापने का सामान कलर स्कैनर प्रिंटर, इंक बटर पेपर सहित अन्य सामान जप्त किए हैं. 

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में 2 लाख रुपए नकली नोट का एक बंडल छापकर श्योपुर भेजा है और दूसरी खेप गुना भेजने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. 

आरोपी अशोक छोटे-मोटे दुकानदारों को 100 50 और 200 का नोट चलता था. गिरफ्तार आरोपियों में से अंसार अली के ऊपर पहले से ही 4 धोखाधड़ी और एक वाहन चोरी का मामला भी दर्ज है. 

वहीं, पुलिस को आशंका है कि उनकी गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं इसलिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement