मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक पुलिसकर्मी से कुछ बदमाश रुपए छीनकर भागने लगे. कार सवार बदमाशों को जब पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने कार चला दी. पुलिसकर्मी ने कार की बोनट पर लटक कर अपनी जान बचाई और मौका मिलते ही कार से नीचे कूद गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल एसडीओपी मनीष यादव के ड्राइवर प्रधान आरक्षक नरेंद्र कुमार एटीएम से रुपए निकालने के लिए चेतन पुरी इलाके में पहुंचे थे. यहां जब वे एटीएम से रुपए निकाल रहे थे तो दो युवक उनके पास आए और उनके हाथों से ₹10000 छीनकर भागने लगे. प्रधान आरक्षक ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो, बदमाश कार में बैठ गए और कार चलाना शुरू कर दिया. प्रधान आरक्षक नरेंद्र ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब बदमाश ने कार नहीं रोकी तो नरेंद्र को लगा कि बदमाश उन पर कार चढ़ा देंगे. अपनी जान बचाने के लिए नरेंद्र बोनट पर लटक गए. चेतकपुरी चौराहे तक बदमाश कार को दौड़ते रहे. इसके बाद मौका मिलते ही नरेंद्र तुरंत बोनट से नीचे कूद गए और अपनी जान बचाई.
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. नरेंद्र ने तुरंत इस बात की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके 2 बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस फिलहाल बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
नरेंद्र कुमार ने बताया कि जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तब तक उन्होंने कार चला दी. मुझे लगा यह मुझ पर कार को चढ़ा न दें, मैं बोनट पर लटक गया. चेतकपुरी पर आकर मैं बोनट से उतर पाया. कार में पांच लोग थे मैंने अपने एसडीओपी साहब को बता दिया है.
इधर, एसडीओपी मनीष यादव ने कहा कि मेरा ड्राइवर नरेंद्र द्वारा मुझे सूचना दी गई कि मैं एटीएम से पैसे निकालने जा रहा था मैंने जैसे ही पैसे निकाले कुछ लड़कों ने मेरा एटीएम ले लिया और एटीएम पिन वगैरह देख लिया और मुझसे ₹10000 रुपये छीन लिए मैं उनके पीछे भाग रहा हूं. उसने मुझे गाड़ी का नंबर बताया मैंने तुरंत कंट्रोल रूम को बताया . कंट्रोल रूम ने सभी नाका लगाने वाले सीमावर्ती थानों को बता दिया. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुरानी छावनी थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया उन्हें गिरफ्तार करके उनसे जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.