scorecardresearch
 

Reel में धुआं दिखाना था, तो देवर-भाभी ने कमरे में फैला दी LPG गैस, लाइट ऑन करते ही धमाके से दहली बिल्डिंग

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (gwalior) में रील बनाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां सात मंजिला इमारत में एलपीजी गैस लीक कर धुआं तैयार किया गया, लेकिन जैसे ही हैलोजन लाइट का स्विच ऑन किया गया, जबरदस्त धमाका हो गया. इस हादसे में दो लोग झुलस गए, जबकि फ्लैट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लिफ्ट तक टूट गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में दिखा ऐसा नजारा. (Screengrab)
सीसीटीवी में दिखा ऐसा नजारा. (Screengrab)

Gwalior News: रील (Reel) बनाने का जुनून लोगों पर इस कदर हावी है कि वह अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही मामला ग्वालियर में सामने आया है. यहां रील बनाने के लिए धुआं दिखाना था, जिसके लिए एलपीजी गैस का रिसाव किया. इसके बाद जैसे ही लाइट ऑन की गई तो बड़ा धमाका हो गया. धमाके में एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटनाक्रम ग्वालियर के गोला का मंदिर रोड पर स्थित द लिगेसी नाम की सात मंजिला इमारत में हुआ है. यहां रहने वाला अनिल जाट अपनी भाभी रंजना जाट के साथ फ्लैट में रील बना रहा था. रील में उसे धुआं दिखाना था, जिसके लिए कमरे में एलपीजी गैस का रिसाव कर दिया. रील शूट करने के लिए जैसे ही हैलोजन लाइट का स्विच ऑन किया तो अचानक कमरे में फैली गैस ने आग पकड़ ली और जोरदार धमाका हो गया.

रील में धुआं दिखाने के लिए कमरे में फैलाई LPG गैस, स्विच ऑन करते ही धमाके से दहली बिल्डिंग

यह भी पढ़ें: रील बनाने के चक्कर में सुपर ग्लू से चिपकाए होंठ, रोते-रोते हुआ बुरा हाल, लोग बोले- मजाक पड़ा महंगा!

धमाके के बाद पूरा फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि फ्लैट में लगी लिफ्ट भी टूट गई और आसपास के फ्लैट की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा. इस हादसे में रील बना रहे अनिल जाट और रंजना जाट झुलस गए. हादसे के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले लोग बचकर भागते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

रील में धुआं दिखाने के लिए कमरे में फैलाई LPG गैस, स्विच ऑन करते ही धमाके से दहली बिल्डिंग

इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इस मामले को लेकर ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रील बनाने के प्रयास में एलपीजी गैस सिलेंडर का रिसाव किया गया था. इलेक्ट्रिक बोर्ड का स्विच ऑन करते ही धमाका हो गया. इस मामले में रंजना और अनिल दोनों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

रील में धुआं दिखाने के लिए कमरे में फैलाई LPG गैस, स्विच ऑन करते ही धमाके से दहली बिल्डिंग

SP ने कहा कि जो हादसा हुआ. उसकी जांच में मोबाइल फोन से ऐसे वीडियो और फोटो मिले हैं, जिसमें रंजना जाट सिलेंडर की गैस लीक करते हुए नजर आ रही है. वहां अनिल जाट वीडियो बना रहा था. रील बनाने के लिए यह सब किया था. इन दोनों की लापरवाही सामने आई है. अनिल ने बयान दिया है कि रात के वक्त गैस सिलेंडर लीक करके रील बनाने का प्रयास कर रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement