मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घरेलू विवाद के दौरान पिता के हाथ से राइफल फर्श पर गिरने से गोली चल गई और छर्रे बेटे के पैर में लग गए. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, सिरोल थाना इलाके के हुरावली निवासी नरेंद्र सिंह पाल एलएनआईपीई में कर्मचारी हैं. वह अपने पिता श्रीकृष्ण पाल के साथ रहते हैं. बीते रोज उनके पिता कमरे में राइफल साफ कर रहे थे. इस बीच खाने में सिर्फ आलू परोसने और हरी सब्जी न खिलाने की बात पर बेटे से उनकी कहासुनी हो गई. सेना से रिटायर्ड पिता का कहना था कि डायबिटीज से पीड़ित होने के बाद भी उन्हें सिर्फ आलू की सब्जी ही खिलाई जाती है, हरी सब्जियां नहीं परोसी जाती हैं. हरी सब्जियां आधी तो घर के डस्टबिन में फेंक दी जाती हैं.
इसी दौरान राइफल फर्श पर गिर गई और गोली चल गई. छर्रे नरेंद्र के पैर में लगे, जिससे वह घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. शुरुआती उपचार के बाद नरेंद्र अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने पीड़ित के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि सिरोल थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर 12 बोर की बंदूक जब्त कर ली है. साथ ही बंदूक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.