मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक मनचले की चप्पल से पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. मामला इंदरगंज थाना क्षेत्र के मोती तबेला इलाके का है. दरअसल, यहां मंगलवार रात को एक महिला सड़क से गुजर रही थी. तभी बीच चौराहे पर एक मनचले ने उसे कमेंट मारते हुए हाथ पकड़ लिया.
यह देखते ही महिला ने अपना आपा खो दिया और मनचले की चप्पल से पिटाई कर डाली. युवक की पिटाई होती देख वहां आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए. कुछ लोग तो पिटाई का वीडियो भी बनाने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया, जिसके बाद महिला ने युवक को जाने दिया.
बता दें, इस दौरान काफी देर तक ट्रैफिक जाम भी लग गया था. अब पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. लोग महिला की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि महिला ने मनचले को अच्छा सबक सिखाया. वह हमेशा इस चीज को याद रखेगा.
महिला और युवक की पहचान नहीं हो पाई
हालांकि, इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. यह भी नहीं पता है कि आखिर वह महिला और युवक आखिर हैं कौन? ग्वालियर के एसपी गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की पड़ताल कर रही है.