scorecardresearch
 

मोबाइल, सोशल मीडिया और मर्डर... 16 साल की पोती ने किया बाबा का कत्ल, हिलाकर रख देगी ये कहानी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी. इस बात से नाराज होकर उसके दादा ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और थप्पड़ लगा दिए. इस बात से नाराज होकर पोती ने बाबा की हत्या की साजिश रच डाली. उसने हलवा बनाया और उसमें नींद की 15 गोलियां मिला दीं.

Advertisement
X
पोती ने किया बाबा का कत्ल. (Representational image)
पोती ने किया बाबा का कत्ल. (Representational image)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बाबा ने पोती का फोन छीनकर तोड़ दिया तो पोती इस बात से बेहद नाराज हो गई. उसने पहले तो बाबा के लिए गरमा गरम हलवा बनाया. फिर उसी हलवे में नींद की 15 गोलियां मिला दीं. हलवा खाने के बाद बाबा जब बेहोश होने लगे तो धक्का देकर पटक दिया और गला दबा दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्वालियर के माधवगंज इलाके की है. बीते 29 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि 64 साल के रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक रामस्वरूप राठौर की डेडबॉडी कृष्णा कॉलोनी स्थित घर के बक्से में मिली है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया. इस दौरान मृतक की पोती पड़ोसी की छत पर छिपी मिली. इस घटना की जानकारी रामस्वरूप राठौर के बेटे महेश ने पुलिस को दी थी.

बाबा की लाश बक्से में पड़ी थी और पोती पड़ोसी की छत पर छिपी थी, इसलिए प्रथम दृष्टया बाबा की हत्या का संदेह पोती पर ही था. पुलिस ने पोती से पूछताछ की. शुरुआत में पोती पुलिस को गुमराह करती रही. वह अपने बाबा की हत्या के मामले में कभी प्रेमी का नाम लेती रही तो कभी टैक्सी ड्राइवर का नाम लिया. वह बार-बार अपने बयान बदलती रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: हाईराइज सोसाइटी की 19वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायिका की मौत, हत्या की आशंका

पुलिस ने जब नाबालिग लड़की द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर तस्दीक की तो यह स्पष्ट हो गया कि वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने उसके मोबाइल की भी जांच करवाई और इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर उससे पूछताछ की. काफी मुश्किल से नाबालिग लड़की ने अपने बाबा की हत्या की बात कबूल की.

हलवा, नींद की गोलियां और बक्से में लाश... 16 साल की लड़की ने कर दी थी बाबा की हत्या, हिलाकर रख देगी ये कहानी

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मृतक रामस्वरूप राठौर की 16 साल की पोती मोबाइल फोन पर किसी से बात करती थी. वह सोशल मीडिया का पर एक्टिव रहती थी. इस बात को लेकर उसके बाबा नाराज थे. रामस्वरूप राठौर ने पोती का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और पिटाई भी कर दी थी. इसी बात को लेकर पोती को गुस्सा आ गया. उसने मन ही मन बाबा को खत्म करने की साजिश रच डाली.

नाबालिग ने पहले नींद की गोलियों का इंतजाम किया और फिर अपने बाबा के लिए गरमा गरम हलवा बनाया. इसी में उसने 15 नींद की गोलियां मिला दीं, फिर इस हलवे को उसने बाबा को खिलाया. हलवा खाते ही रामस्वरूप राठौर को गहरी नींद आने लगी. पहले रामस्वरूप राठौर कुर्सी पर बैठे. इसके बाद पोती ने रामस्वरूप को धक्का देकर बक्से में पटक दिया और फिर गला दबा दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बोरी में बंद पत्नी-बच्चों की लाश से सुकून मिलता था, लगता था परिवार मेरे साथ सो रहा है...', Lucknow में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपी का कुबूलनामा

मृतक के गले पर नाबालिग के नाखूनों के निशान भी थे. नाबालिग ने बक्से में ताला लगा दिया और खाना खाकर सो गई. तीन दिन तक नाबालिग इस घर में मौजूद रही. वह बराबर बाहर घूमने भी जाती रही और इस दौरान उसने प्रेमी को भी घर में बुलाया था. प्रेमी को उसने बाबा की हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. उसने प्रेमी के साथ घर से फरार होने का प्लान भी बनाया था. इसके लिए उसने एक टैक्सी ड्राइवर से भी संपर्क किया था.

पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने प्रेमी और टैक्सी ड्राइवर को भी फंसाने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया. आरोपी पोती को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह विदिशा भेज दिया गया है.

एएसपी ने कहा कि माधवगंज थाने में महेश राठौर ने अपने पिता रामस्वरूप राठौर की हत्या के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनकी रिपोर्ट के संबंध में माधवगंज पुलिस ने केस दर्ज किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement