scorecardresearch
 

MP Harda Factory Blast: घायलों को इंदौर-भोपाल पहुंचाने ग्रीन कॉरिडोर, हेलीकॉप्टरों के लिए सेना से संपर्क

MP Harda Factory Blast: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं . हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं. नर्मदापुरम में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है. घायलों को लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाएगा.

Advertisement
X
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना.
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना.

MP Harda Factory Fire updates: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में हुई त्रासदपूर्ण दुर्घटना के संबंध में मंत्रालय में आपात बैठक बुलाकर तत्काल मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और डीजी होमगार्ड को रवाना किया. इसके साथ ही पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंच गया.

Advertisement

CM यादव ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि हरदा की घटना अत्यंत दु:खद है. एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 6 लोगों की मृत्यु हुई है और लगभग 50 लोग घायल हुए हैं. जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. घायलों का इलाज किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है.

घायलों को लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा 

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं . हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं. नर्मदापुरम में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है. घायलों को लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित प्रशासनिक अमले को राहत कार्यों के लिए तत्काल सक्रिय किया गया. हरदा के लिए 50 से अधिक एंबुलेंस रवाना की गई हैं. भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद सहित आसपास के नगरों के अस्पतालों में बर्न यूनिट तत्काल आरंभ की जा रही है.

केंद्र सरकार को अवगत कराया 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घटना के संबंध में भारत सरकार को भी अवगत कराया गया है. आग पर काबू पाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और उनका इलाज नि:शुल्क शुरू कर दिया गया है. बाबा महाकाल सब पर कृपा करेंगे. ब्लास्ट का वीडियो:-

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसी भी हालत में घटना की पुनरावृत्ति न हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. गृह सचिव जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. जल्द ही आग पर काबू पाया जाएगा. सरकार पूरी तरह सजग और मुस्तैद है. राहत और व्यवस्था बहाल करने के लिए सभी प्रकार के प्रबंध किए जा रहे हैं.

सेना की सहायता भी ली जा रही

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट घटना हृदय विदारक है. घटना के समाचार से सभी का मन द्रवित है. राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है. भोपाल में हमीदिया और इंदौर में एमवाय हॉस्पिटल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. घायलों को लाने के लिए सेना की सहायता भी ली जा रही है.

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राहत गतिविधियों पर स्वयं नजर रखे हुए हैं. वहीं, मंत्रीगण ने घायल लोगों के समुचित इलाज का कार्य सुनिश्चित किया है. किसी भी घायल व्यक्ति के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement