scorecardresearch
 

ऐसी भी क्या जलन... पड़ोसी की दुकान चलती थी ज्यादा तो लगा दी आग

MP News: मध्य प्रदेश के हरदा में जलन के मारे एक दुकानदार ने पड़ोस की दुकान में आग लगा दी. दरअसल, बगल वाली दुकान ज्यादा जलती थी. इस कारण आरोपी का धंधा मंदा पड़ गया था. यही वजह रही कि ईर्ष्यावश आरोपी दुकानदार ने पड़ोस की दुकान में रात में जाकर आग लगा दी.

Advertisement
X
दुकानदार ने पड़ोस की दुकान में लगाई आग
दुकानदार ने पड़ोस की दुकान में लगाई आग

हरदा में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार ने पड़ोस के व्यापारी की दुकान में आग लगा दी. उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसकी दुकान कम चल रही थी. वहीं  पड़ोसी की दुकान अधिक चलती  थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शहर में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

सीसीटीवी फुटेज में कोई महिला घटना को अंजाम देती दिखाई दी.फिर पुलिस को कुछ और तथ्य मिले. इससे पता चला कि घटना को अंजाम देने वाली महिला नहीं बल्कि कोई पुरुष है. इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया. 

18 जुलाई की रात लगाई थी आग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई की रात लगभग ढाई बजे छीपानेर रोड स्थित शुभम एग्रो एजेंसी नाम की दुकान में नकाबपोश व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी. सीसीटीवी फुटेज में महिला के पहने में अज्ञात व्यक्ति आग लगाता दिखाई दिया था. इस पर थाना हरदा में मामला दर्ज कर लिया गया.

महिला के कपड़ों में आग लगाता दिखा आरोपी
थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि घटना के बाद इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने आरोपियों की पहचान करने का निर्देश दिया. इसको लेकर एक विशेष टीम गठित की गई. विशेष टीम ने फुटेज में दिख रही अज्ञात महिला के चलने, उठने बैठने के तरीके से यह पता किया कि यह महिला नहीं बल्कि पुरुष है. 

Advertisement

100 सीसीटीवी खंगालने पर आरोपी तक पहुंची पुलिस
इसके बाद आरोपी की तलाश में शहर के करीब 100 सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। फुटेज चेकिंग के दौरान लाल रंग की स्कूटी, आरोपियों के हुलिये और स्कूटी के रूट के आधार पर घंटाघर के पास स्थित भरत विश्नोई के घर तक पुलिस पहुंची. तब जाकर पता चला कि घटना में शामिल स्कूटी चालक भरत विश्नोई, निवासी-ग्राम डोमरी तथा आनंद विश्वकर्मा निवासी-मेजर जोशी कालोनी, हरदा हैं.  घटना में इस्तेमाल वाहन लाल रंग की स्कूटी तथा आरोपी ने जो कपड़े घटना वाले दिन पहने थे जब्त कर लिये गए. 

व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण दुकान में लगाई आग
थाना प्रभारी  प्रह्लाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि आरोपी आनंद विश्वकर्मा की  कीटनाशक की दुकान पीड़ित की दुकान के पास ही है. आनंद की फरियादी से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा है. आनंद की दुकान कम चल रही थी. इसके अलावा आरोपी आनंद की एक अन्य कीटनाशक की दुकान कुछ दूर खण्डवा रोड पर स्थित है. इसका संचालन भरत विश्नोई करता है. इसी प्रतिस्पर्धा के कारण दोनों आरोपियों ने पीड़ित की दुकान में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement