scorecardresearch
 

'सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया...' महाकुंभ में वायरल हुई हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी

kumbh viral sadhvi harsha richariya news: प्रयागराज महाकुंभ से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या की धमकी दी है. मैं सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है.

Advertisement
X
हर्षा रिछारिया- फाइल फोटो
हर्षा रिछारिया- फाइल फोटो

प्रयागराज महाकुंभ से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या की धमकी दी है. हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है और कहा है कि अगर उन्होंने सुसाइड किया तो वो उन लोगों के नाम कागज पर लिख कर जाएंगी जो उन्हें बदनाम और परेशान कर रहे हैं.

Advertisement

इस वजह से बेहद परेशान हैं हर्षा रिछारिया
हर्षा का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनका एक AI जनरेटेड फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वो बेहद परेशान हैं. हर्षा रिछारिया ने भावुक होते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहती दिखाई दे रही हैं कि कुछ लोगों ने मेरे पुराने वीडियो शेयर किए और अब इस हद तक गिर गए कि AI से मेरे फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर मुझे बदनाम किया जा रहा है.

हर्षा ने कहा कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है कि एक लड़की आगे कैसे निकल गई. जो लोग यह सब कर रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं. जब तक मेरी सांस चलती रहेगी, मैं सनातन के लिए काम करती रहूंगी. जिस दिन भी आपको सुबह खबर मिले कि हर्षा नहीं रही या उसने सुसाइड कर लिया तो मैं सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि प्रयागराज कुंभ से सबसे पहले वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं.

(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement