मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 1 फरवरी को मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आ रहे हैं. उसके ठीक एक दिन पहले बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दिन-दहाड़े जमकर गोलीबारी शुरू हो गई और पथराव होने लगा. घटना का वीडियो सामने आया है. अब अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि घटना किस तरह घटित हुई.
जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर कुम्हारी गांव में अधिकांश ब्राह्मण समाज के लोग रहता है. इसी समाज के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे और खेलते समय दो पक्षों के बच्चों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बच्चों की जगह उस विवाद में बड़ों ने ले ली. फिर क्या था, एक-दूसरे पर पथराव और गोलियां चलने लगीं. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. घटना के वीडियो से साफ़ ज़ाहिर है कि झगड़े से ग्रामीणों में कितनी दहशत है. देखें Video:-
इनका कहना है
मुरैना एएसपी डॉ अरविंद ठाकुर ने बताया कि कुम्हेरी गांव में क्रिकेट के खेल में बच्चों का विवाद हुआ और फिर यह विवाद बड़ों के बीच हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और कार्रवाई में जुट गई है.
मुरैना में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को मुरैना और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. सुबह 11:30 बजे मुरैना कलेक्ट्रेट में कानून एवं व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में चम्बल संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित होगी. दोप 1 बजे वीसी के माध्यम से अहमदाबाद - ग्वालियर के मध्य अकासा एयर उड़ान का उद्घाटन करेंगे. 1:55 बजे मुरैना में जन आभार यात्रा में शामिल होंगे.
दोप 2:30 बजे मुरैना में रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित होगया. इसके बाद लाड़ली बहनों के खातों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सितम्बर और अक्टूबर 2023 माह की सिलेंडर की अनुदान राशि 118.09 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन करेंगे. साथ ही तमाम विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.