scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लेने पहुंचा किसान का बेटा, देखते रहे गए लोग

MP News: दूल्हे सत्यभान का कहना है कि उसका परिवार हमेशा से चाहता था कि उसकी शादी अलग अंदाज में हो, जिसे गांव के लोग और रिश्तेदार हमेशा याद रखें. हेलीकॉप्टर टीकमगढ़ पहुंचा, तब पहली बार लोगों को लगा कि यहां कोई मंत्री आए होंगे. मगर, जब लोगों को दूल्हे के आने की जानकारी हुई, तो सभी हैरान हो गए.

Advertisement
X
हेलीकॉप्टर से दुल्हनियां लेने पहुंचा किसान का बेटा
हेलीकॉप्टर से दुल्हनियां लेने पहुंचा किसान का बेटा

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक किसान का बेटे ने अपनी दुल्हन की विदाई कराने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाया. दूल्हे का कहना है कि उसके पिता की इच्छा थी कि बहू शान के साथ घर आए.

Advertisement

सत्यभान की शादी उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई. मगर, लड़की वाले शादी के लिए टीकमगढ़ से जतारा आए थे. गांव में हेलीकॉप्टर देख ग्रामीण उत्साहित हो गए. गांव वालों का कहना है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके गांव में कभी हेलीकॉप्टर उतरेगा.  

परिवार चाहता था यादगार हो यह शादी 

दूल्हे सत्यभान का कहना है कि उसका परिवार हमेशा से चाहता था कि उसकी शादी अलग अंदाज में हो, जिसे गांव के लोग और रिश्तेदार हमेशा याद रखें. हेलीकॉप्टर टीकमगढ़ पहुंचा, तब पहली बार लोगों को लगा कि यहां मुख्यमंत्री या कोई मंत्री आए होंगे.

मगर, जब लोगों को दूल्हे के आने की जानकारी हुई, तो सभी हैरान हो गए. इसे सत्याभान ने अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए बुलाया था. यहां झांसी हाईवे पर स्थित एक आलीशान होटल से सत्यभान का विवाह हो रहा था.

Advertisement

किसान के बेटे ने पिता का सपना पूरा किया

इस संबंध में दूल्हे राजा सत्यभान का कहना है कि वह इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया था. वहां उसकी स्टॉक मार्केट में काम करने वाले लोगों से मुलाकात हो गई.

यहां उनके साथ काम करना शुरू किया, तो दिन ही बदल गए. फिर हवाई जहाज से सफर होने लगा. दो साल पहले जब पहली बार हवाई जहाज में बैठा, तो विचार आया कि शादी के बाद दुल्हन को विदा करूंगा तो हेलीकॉप्टर से. तभी से उसने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी और आज उसे साकार कर दिखाया.

Advertisement
Advertisement