scorecardresearch
 

'हेलो एक बार मुझसे बात करो, आखिरी बार...' पाकिस्तान गई अंजू को पिता ने भेजा वॉयस मैसेज

भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने वहां इस्लाम अपनाकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया है. पाकिस्तान से अंजू के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें वो बुर्के में नजर आई. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले अंजू के पिता ने अंजू के मोबाइल पर दो वॉयस मैसेज भेजे, लेकिन अंजू ने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement
X
पिता गया प्रसाद थॉमस और अंजू.
पिता गया प्रसाद थॉमस और अंजू.

राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान जाने वाली अंजू अब फातिमा बन चुकी है, उसने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. इस बात की खबर जब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस को हुई तो उन्होंने अंजू को वॉयस मैसेज किया. इस मैसेज में उन्होंने कहा कि 'अंजू मेरे से बात करो'. हेलो अंजू एक बार मुझसे कांटेक्ट करो, मैं बात करना चाह रहा हूं तुमसे, लास्ट और फास्ट, बस मैं आखिरी बार बात करना चाह रहा हूं बस.'

Advertisement

अंजू के पिता ने अंजू के मोबाइल पर भेजे वॉयर मैसेज में कहा कि मुझे तुमसे बात करनी है, लेकिन इस मैसेज का अंजू ने कोई जवाब नहीं दिया. कुछ दिनों पहले गया प्रसाद थॉमस ने कहा था कि उनका बेटी से कोई रिश्ता नहीं है. इसी बीच गुरुवार को पाकिस्तान से अंजू का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो बुर्के पहने नसरुल्ला और उसके कुछ दोस्तों के साथ डिनर करती दिख रही थी.

अंजू और नसरुल्लाह.

वीडियो सामने आने के बाद अंजू के पिता ने उसे मैसेज किया, लेकिन अंजू ने पिता के मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि अंजू पाकिस्तान में इस्लाम कबूल कर नसरुल्ला से निकाह कर चुकी है. कुछ दिन पहले दोनों का निकाहनामा भी सामने आया था. दोनों ने स्थानीय कोर्ट में जाकर शादी की.

वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंची थी अंजू

Advertisement

अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रह रही थी. उसकी दोस्ती पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्ला से हो गई थी. अंजू ने दो साल पहले विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवा लिया था. इसके बाद बीते 21 जुलाई को अंजू भिवाड़ी से दिल्ली पहुंची. इसके बाद दिल्ली से अमृतसर गई. वहां से वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई, जहां उसे नसरुल्ला ने रिसीव किया.

नसरुल्लाह से साल 2020 में हुई थी दोस्ती

पाकिस्तान पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में अंजू कह चुकी है कि नसरुल्लाह से उसकी दोस्ती दो साल पहले हुई थी. अंजू ने यह भी कहा था कि उसकी तुलना पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर से करना गलत है. वह वापस भारत लौटेगी. पाकिस्तान में वह बिल्कुल सेफ है. नसरुल्ला से फेसबुक पर संपर्क हुआ था. इसके बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बात होने लगी. इसके बारे में अपनी बहन और मां को बता दिया था.

अंजू और नसरुल्लाह.

पति से कहा था- मैं लाहौर में हूं, कुछ दिन में लौट आऊंगी

अंजू जब राजस्थान के भिवाड़ी में स्थित अपने घर से निकली थी, तो उसने पति अरविंद से कहा था कि वो जयपुर घूमने जा रही है. इसके बाद वो वॉट्सएप पर अरविंद से संपर्क में रही और बात करती रही. जब अंजू वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई तो उसने पति को बताया कि वह लाहौर आ गई है. कुछ दिन में आ जाएगी. 

Advertisement

इस्लाम अपनाकर अंजू से बनी फातिमा

पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने इस्लाम अपना लिया और वह अंजू से फातिमा बन गई. उसके कई वीडियो सामने आए, जिसमें वह बुर्का पहने दिख रही है. अंजू और नसरुल्लाह ने जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की कोर्ट में शादी की. मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने दोनों की शादी की पुष्टि की, जिसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा में नसरुल्लाह के घर पहुंचाया गया.

Advertisement
Advertisement