मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल काटा. भोपाल में हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा किया. हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण को लेकर हंगामा किया और दावा किया कि हिंदुओं को जीसस की प्रार्थना कराते कई लोग मिले. जीसस की प्रार्थना कराते कई लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है.
हिंदू संगठनों ने दावा किया कि शिवनगर में चोरी छिपे हिंदू धर्म के लोग क्रिश्चियन धर्म की प्रार्थना कर रहे थे. हिंदू संगठनों के लोगों ने इसे लेकर हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, हिंदू संगठन ने रविवार को भोपाल के शिवनगर बस्ती में दबिश दी. हिंदुओं का धर्मांतरण करा ईसाई बनाने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में बजरंग दल, संस्कृति बचाओ मंच और अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी की, हंगामा किया. हिंदू संगठनों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग धर्मांतरण करा रहे हैं.
हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि गरीबों की बस्तियों के बंद कमरों में मिशनरी से जुड़े लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है. इनका ये भी कहना था कि पादरी समेत ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है. हालांकि, जीसस की प्रार्थना कर रहे हिंदू धर्म के लोग इसे जोर जबरदस्ती नहीं बल्कि अपनी मर्जी बता रहे हैं.
हिंदू संगठन का दावा है कि हर रविवार यहां हिंदुओं को ईसाई बनाने के लिए पादरी आते हैं और धर्मांतरण कराते हैं. एक महीने से इसी तरह का खेल चल रहा है. पादरी प्रलोभन देते हैं और फिर धर्मांतरण कराते हैं. हिंदू संगठनों के लोग पादरी और धर्मांतरण कराने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. भोपाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांच के दायरे में 15 से 20 लोग
भोपाल पुलिस के एसीपी सीएस पांडेय का कहना है कि हिंदू संगठनों की ओर से हमें सूचना मिली थी. इस मामले में जांच और पूछताछ होगी. उन्होंने कहा कि करीब 15 से 20 लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है. इन सभी से पूछताछ की जाएगी. भोपाल के एसीपी ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
धर्मांतरण पर सियासत तेज
धर्मांतरण को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में धर्मांतरण का बड़ा खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि भोपाल से पहले बैतूल और रतलाम में भी ऐसी मामले सामने आए हैं. ईसाई मिशनरी के लोग बड़ी संख्या में लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश की धरती पर अब नहीं बचने दिया जाएगा.