scorecardresearch
 

बढ़ सकती हैं रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की मुश्किलें, पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेगा संस्कृति बचाओ मंच

'संस्कृति बचाओ मंच' ने वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है कि दोनों यूट्यूबर भोपाल की तरफ आने का सोचें भी नहीं, क्योंकि कार्यकर्ता उन्हें बख्शेंगे नहीं. 

Advertisement
X
रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना. (फाइल फोटो)
रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना. (फाइल फोटो)

फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना पर महाराष्ट्र में एफआईआर हो चुकी है. लेकिन अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी हिंदू संगठन दोनों के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. 

Advertisement

'संस्कृति बचाओ मंच' ने वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है कि दोनों यूट्यूबर भोपाल की तरफ आने का सोचें भी नहीं, क्योंकि कार्यकर्ता उन्हें बख्शेंगे नहीं. 

'संस्कृति बचाओ मंच' के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने aajtak से कहा, जिस माता-पिता के चरणों में स्वर्ग होता है और जिस मां में पूरा ब्रह्माण्ड समाया हुआ है, उनके ऊपर जिस तरह से टिप्पणी की गई है, वो बताता है कि ये लोग कितने निकृष्ट हैं और इनपर तो कड़ी कार्रवाई होना ही चाहिए. 

हिंदू संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, वो लोग मंगलवार को भोपाल के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन देंगे और रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे.  

भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी.

उधर, इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बीच एनएचआरसी के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने यूट्यूब को एक पत्र लिख अपने प्लेटफॉर्म से उस एपिसोड को हटाने को कहा है. 

Advertisement

एक ऑनलाइन कॉमेडी रियलिटी शो के दौरान अल्लाहबादिया ने एक प्रतिभागी से माता-पिता और यौन संबंध पर एक सवाल पूछा, जिसकी कई लोगों ने आलोचना की और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.

वहीं, सोशल मीडिया पर एक माफ़ीनामे वाले वीडियो में इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया ने स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मज़ेदार भी नहीं थी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement