scorecardresearch
 

बैरिकेड्स तोड़े, एएसआई को रौंदा और... छिंदवाड़ा में Hit And Run का मामला

पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के बाद एक कार ड्राइवर ने बिना पैसे दिए वहां से भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई. इसके बाद चेक पॉइंट पर पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी भगा दी. इस दौरान उसने एएसआई को रौंद दिया. इससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
पुलिस ने जब्त की गाड़ी.
पुलिस ने जब्त की गाड़ी.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से हिट एंड रन का सनसनीखज मामला सामने आया है. यहां चेक पॉइंट पर एक एएसआई ने तेज रफ्तार कार को रुकने का इशारा किया. मगर, ड्राइवर ने उन पर कार चढ़ा दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement

इस घटना को लेकर एसपी विनायक वर्मा ने बताया, माहुलझिर थाने में सुबह सूचना मिली कि न्यूटन चौकी क्षेत्र से कोई गाड़ी एक्सीडेंट करके निकली है. उसको रोकने के लिए माहलझिर थाने के सामने चेक पॉइंट लगाया गया था. यहां एएसआई नरेश कुमार शर्मा और थाने का स्टाफ मौजूद था.

यह भी पढ़ें- देश में हिट एंड रन से हर घंटे 6 की मौत, 50% मामलों में टक्कर मारने वाली गाड़ियां ट्रेस नहीं
 

बैरिकेड्स तोड़े और एएसआई को गाड़ी से रौंद दिया

इसी दौरान चेक पॉइंट पर वो बोलेरो आती दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया. मगर, ड्राइवर ने चेक पॉइंट पर आते-आते रफ्तार और बढ़ा दी. इसके बाद बैरिकेड्स तोड़े और नरेश शर्मा को गाड़ी से रौंद दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन उनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

न्यूटन चौकी के पास पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाया था

हालत गंभीर देखते हुए वहां से उनको छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उधर, पुलिस ने टक्कर मारने वाली गाड़ी को कब्जे और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने न्यूटन चौकी के पास पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाया था. वो बिना पैसे दिए वहां से भागने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान वहां पर भी लोगों को चोट पहुंचाई.

Live TV

Advertisement
Advertisement