हिट एंड रन कानून के विरोध में सड़क जाम कर रहे चालकों ने छतरपुर की विधायक पुष्पा देवी एवं पूर्व सांसद मनोज कुमार की गाड़ी पर मंगलवार की देर शाम हमला कर दिया. चालकों ने वाहनों पर पत्थर फेंके. इस घटना में विधायक एवं पूर्व सांसद बाल बाल बच गए. उनके दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं. आंदोलनकारियों ने पुलिस टीम पर भी पत्थरबाजी की, जिससे कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी है. पूर्व सांसद द्वारा इस संबंध में छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तीन चालकों को पकड़ा है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स मेदिनीनगर से बुलाकर कार्रवाई के लिए मौके पर रवाना हो गई है.
200 की संख्या में चालकों ने दिया धरना
बताया जाता है कि हिट एंड रन कानून के विरोध में करीब 200 की संख्या में चालक छतरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ में नवनिर्मित फोरलेन को सुबह से ही जाम कर धरना दे रहे हैं. सारे चालक छतीसगढ के रायगढ एवं उड़ीसा में रहकर ड्राइवरी करते थे. सभी छतरपुर काम करके लौटे हैं. आते ही हिट एंड रन कानून के विरोध में सड़क पर उतर आए.
प्रशासन के समझाने के बाद भी जारी रहा विरोध
दोपहर के समय जाम कर रहे चालकों को छतरपुर अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद, पुलिस निरीक्षक वीर सिंह मुंडा सहित प्रशासन के अन्य लोगों ने समझा बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश की, परंतु उनपर कोई फर्क नहीं पड़ा. प्रशासन के लोग सबको बार-बार समझाते रहे कि यह सब कुछ अफवाह फैलाई जा रही है. आप इसके चक्कर में ना पड़े. फिलहाल हिट एंड रन कानून को स्थगित कर दिया गया है. सड़क जाम के दौरान चालकों में काफी आक्रोश दिखा. वे ड्राइवर एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़कों पर अड़े रहे.
ट्रक चालकों ने की पत्थरबाजी
इसी क्रम में देर शाम जब उस रास्ते से विधायक पुष्पा देवी एवं पूर्व सांसद मनोज कुमार की गाड़ी गुजरने लगी तो चालकों ने आक्रोशित होकर उनके वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी की. डीएसपी के वाहन भी पत्थर फेंके. पत्रकारों पर भी पत्थर फेंके गए.
छतरपुर में नवनिर्मित फोरलेन सड़क को जाम कर देने से दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं. बिना कोई पूर्व सूचना के ही सड़क जाम करने से कई यात्री बसें सहित एम्बुलेंस भी जाम में फंसी दिखी तथा चालकों के आगे कई यात्री व महिलाओं को याचना करते देखा गया.