scorecardresearch
 

अमीर लड़कों को हुस्न के जाल फंसाने वाली सोनिया अरेस्ट, 6 लोगों के खिलाफ दर्ज करा चुकी है रेप का केस

जबलपुर में हुए बहुचर्चित लव, सेक्स और धोखा के मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह युवती पहले लड़कों को अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी फिर रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे रुपये एंठती थी. आरोपी युवती अबतक 6 ज्यादा लोगों के खिलाफ रेप का दर्ज करा चुकी है.

Advertisement
X
हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लोगों से रुपये एंठने वाली अरेस्ट
हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लोगों से रुपये एंठने वाली अरेस्ट

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए बहुचर्चित लव, सेक्स और धोखा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उन्हें लूटने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवती युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसाती थी फिर रेप का केस दर्ज कराकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी. इसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, पुलिस ने इस पर ढाई हजार रुपये का इनाम रखा था. 

Advertisement

ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि रसल चौक स्थित एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे सोनिया केसवानी नाम की एक लड़की प्रताड़ित कर रही हैं. रेप के मामलों में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठ रही है. व्यापरी की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और युवती की तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि युवती अबतक 6 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले दर्ज करवा चुकी है. 

हनीट्रैप पर युवकों को ब्लैकमेल करने वाली युवती अरेस्ट

पुलिस द्वारा सोमवार (19 फरवरी) को आरोपी सोनिया को उसके घमापुर, द्वारका नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया फिर ने उसे जेल भेज दिया.  पुलिस के अनुसार साल 2016 में लड़की ने घमापुर थानांतर्गत विकास रामरख्यानी नाम के व्यवसायी को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया था. 

Advertisement

इसके बाद व्यवसायी ने दबाव में उससे शादी की. आरोपी सोनिया ने उसकी सम्पत्ति हड़पी फिर डिंडौरी में उसके खिलाफ दोबारा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया. हनी ट्रैप का दूसरा शिकार कानपुर का चर्चित व्यवसायी अर्चित सलूजा बना था. सोशल मीडिया के जरिए कारोबारी को अपने जाल में फंसाने के बाद युवती ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 40 लाख की मांग की थी. रकम नहीं मिलने पर लड़की और उसके साथियों ने महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में भी कानपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था.

पुलिस ने आरोपी युवती पर रखा था ढाई हजार रुपये का इनाम

आरोपी लड़की का तीसरा शिकार विकास समतानी बना था. लड़की ने ब्लैकमेलिंग करते हुए उससे 20 लाख की मांग की थी. साल 2021 में रकम नहीं मिलने पर महिला ने तिलवारा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. यह मामला न्यायालय में लंबित है. आरोपी सोनिया केसवानी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग से जुड़े कई ऑडियो और वीडियो पुलिस को पीड़ित परिवारों द्वारा सौंपे गए हैं. ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार का कहना है कि सोनिया के खिलाफ गहराई से जांच की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement