मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चांदन गांव नागपुर रोड पर शनिवार देर शाम एक भयानक सड़क हादसा हुआ. जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने 2 बाइक सवार लोगों को कुचला ओर आसपास खड़े वाहनों को भी चपेट में ले लिया. घटना स्थल पर 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल भी हुए हैं. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चांदन गांव के पास एक रेत का डंपर आ रहा था, जिसने दो मोटर साइकिल सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डंपर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. जिसमें रेत भरा हुआ है.
उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि छिंदवाडा में अनियंत्रित ट्रक से उठी हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.