scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा... 3 अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के विदिशा, रतलाम और जबलपुर जिलों में शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई. विदिशा जिले में 4 लोगों की मौत, रतलाम में 3 लोगों की मौत और जबलपुर जिले में बेलखेड़ा गांव के पास एक कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मध्य प्रदेश के विदिशा, रतलाम और जबलपुर जिलों में शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है. 

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विदिशा जिले में ब्यावरा-बीना राजमार्ग पर सुबह करीब चार बजे एक एसयूवी के ट्रक से टकरा जाने से मूल रूप से राजस्थान के रगने वाले चार लोगों की मौत हो गई और उनके साथ सवार छह अन्य लोग घायल हो गए. रतलाम जिले के रावटी में एक पिकअप वाहन 60 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे एक लड़के समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- दमोह में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार लोगों की मौत, 35 घायल

रावटी थाना प्रभारी जयप्रकाश चौहान ने बताया कि यह घटना रतलाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर रावटी-धोलावाड़ मार्ग पर हुई, जब एक ढलान पर चढ़ते समय वाहन ब्रेक फेल होने के कारण पीछे की ओर मुड़ गया और खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लीला बाई (40), नानीबाई (47) और अजय (15) के रूप में हुई है.

Advertisement

कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

वहीं, जबलपुर जिले में बेलखेड़ा गांव के पास एक कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. बेलखेड़ा थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि तीनों में से प्रेम सिंह (55) और शील रानी (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मोहन (35) ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया. तीनों दमोह जिले के हनुमतबागो गांव के रहने वाले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement