मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब महाराष्ट्र के रहने वाले डॉक्टरों का एक समूह यात्रा के दौरान उनकी एसयूवी (SUV) सड़क किनारे बनी पुलिया से टकरा गई और खाई में गिर गई. यह घटना कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुना-शिवपुरी रोड पर सुबह करीब 7:30 बजे घटी.
पुलिस उपाधीक्षक (SDOP) विजय यादव ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल छह डॉक्टर सवार थे. ये सभी महाराष्ट्र के निवासी थे और एक धार्मिक यात्रा पर निकले थे. वे अयोध्या से उज्जैन जा रहे थे, तभी शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र में उनकी एसयूवी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और गहरी खाई में जा गिरी.
यह भी पढ़ें: MP के धार में भीषण सड़क हादसा, गैस टैंकर ने दो गाड़ियों को मारी टक्कर, 7 की मौत
इस हादसे में तन्वी आचार्य (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीलम पंडित (55) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, घायलों में दादर (मुंबई) के रहने वाले उदय जोशी (64) और उनकी पत्नी सीमा जोशी (59), वसई (पालघर) के रहने वाले सुबोध पंडित (62) और भिवंडी (ठाणे) के रहने वाले अतुल आचार्य (55) हैं. ये सभी शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार, घायलों की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.
यात्रा पर निकला था डॉक्टरों का समूह
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह समूह 10 दिन पहले एक धार्मिक यात्रा के लिए निकला था. अयोध्या से उज्जैन जाते समय यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी. प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने या वाहन की तेज गति के कारण यह दुर्घटना हुई होगी.