scorecardresearch
 

इंदौर: BJP नेता की हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, अवैध हिस्सा गिराया

इंदौर में बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या के करीब 60 घंटे बाद पुलिस-प्रशासन की टीम आरोपियों के घर पर बुलडोज चलाया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. 22 जून की आधी रात को बैनर लगाने के दौरान मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
BJP नेता के हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर
BJP नेता के हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या के करीब 60 घंटे बाद पुलिस-प्रशासन की टीम आरोपियों के घर पर बुलडोज चलाया. मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे निगम अमले ने अर्जुन पथरोड़ के मकान का अवैध निर्माण गिराया यह कार्रवाई करीब दो घंटे तक चली.

Advertisement

इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने एक दिन पहले ही आरोपियों को मंडीदीप से गिरफ्तार किया था. 22 जून की आधी रात को बैनर लगाने के दौरान मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

BJP नेता के हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर

नगर निगम द्वारा जब आरोपियों के मकान की पड़ताल की गई तो पता चला कि अर्जुन का आधा मकान अवैध है. इसके बाद मंगलवार को चिमन बाग स्थित उषा फाटक इलाके में आरोपी अर्जुन के मकान को इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम ने अवैध निर्माण को पोकलेन मशीन की सहायता से हटा दिया. बता दें, 22 जून को आधी रात को बैनर लगाने के दौरान मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

आरोपियों के पूरा मकान तोड़ने की मांग को लेकर धरना

Advertisement

नगर निगम की अधिकारी लता अग्रवाल ने बताया इंदौर नगर निगम अधिकारियों से निर्देश मिले थे कि इंदौर के उषा फाटक क्षेत्र में अवैध रूप से जी प्लस वन का नक्शा पास था और ऊपर का इलीगल कंस्ट्रक्शन को हटाने के निर्देश दिए. चूंकि जगह कम थी. इसलिए पहले हथौड़े से गिरने का काम किया. उसके बाद पोकलेन मशीन से अवैध हिस्से को गिराया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement